South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

Dehradun police verification एक करोड रुपए का काटा चालान

1 min read

 

Police verification drive देहरादून जनपद में चला दून पुलिस का मैराथन सत्यापन अभियान,

किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 01 हज़ार से अधिक मकान मालिको का किया चालान,

01 करोड़ रुपये से अधिक का किया जुर्माना

आगामी लोकसभा चुनावों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए दून पुलिस ने शुरू की तैयारियां

एसएसपी देहरादून के निर्देश पर संपूर्ण जनपद में व्यापक स्तर पर चला सत्यापन अभियान

सभी थाना क्षेत्रों में अलग-अलग पुलिस टीमो द्वारा डोर टू डोर जाकर किरायेदारों, कर्मचारियों, घरेलू नौकरों व संधिक्त व्यक्तियों का किया सत्यापन

व्यापक स्तर पर चलाए गए सत्यापन अभियान के दौरान कुल 6372 लोगों का सत्यापन कर जुटाई गई उनकी व्यक्तिगत जानकारी।

सत्यापन अभियान के दौरान मौके पर कोई वैध दस्तावेज न मिलने पर 278 संधिक्तो को संबंधित थाने/ चौकियों पर लाकर की गई पूछताछ

पुलिस अधिनियम के तहत 154 संधिक्त व्यक्तियों के चालान कर 48750/- रु0 का वसूला गया जुर्माना

संधिक्त अवस्था में मिले 17 वाहनों को सीज कर संबंधित थानों में लाकर किया गया दाखिल

लोकसभा चुनाव के मध्य नजर राजधानी देहरादून की पुलिस लगातार सत्यापन अभियान चला रही है ऋषिकेश मसूरी देहरादून डोईवाला विकास नगर के साथ कई और इलाकों में लगातार सत्यापन का अभियान चल रहा है देहरादून पुलिस का कहना है कि शांति व्यवस्था को बाहर रखने के मध्य नजर इस तरह से प्लानिंग की गई है जिसके तहत पुलिस लगातार सत्यापन अभियान चला रही है।

Free Blanket distribution 3 लाख फ्री कंबल वितरण का है लक्ष्य,  धामी सरकार का बड़ा फैसला

Police verification drive Dehradun SSP Ajay Singh told एसपी देहरादून अजय सिंह का बयान

आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत पूरे जनपद में सत्यापन अभियान चलाया गया है, जिससे संधिक्त/बाहरी व्यक्तियों को चिन्हित किया जा सके, चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए लगातार प्रभावी पुलिस करवाही की जा रही है। :- एसएसपी देहरादून

Dehradun police verification drive देहरादून पुलिस ने सत्यापन का चलाया अभियान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर आज प्रातः संपूर्ण जनपद में बृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में जनपद पुलिस की अलग- अलग टीमों द्वारा पी0ए0सी0 को साथ लेकर थाना क्षेत्रों में निवासरत किरायेदारों, बाहरी जनपदों से कार्य करने आने वाले लोगों, रेहडी/ ठेली वालों, स्क्रैप डीलर/ कबाड़ियों व अन्य संधिक्त व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। लगभग 06 घंटे तक चले सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा डोर टू डोर जाकर कुल 6372 लोगों के सत्यापन की कार्रवाई करते हुए उनकी व्यक्तिगत जानकारी एकत्रित की गई।

देहरादून पुलिस ने एक करोड रुपए का काटा चालान

इसके अतिरिक्त किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 1015 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए 1,01,50000/- ₹ का जुर्माना वसूला गया।

278संदिग्ध व्यक्तियों की हुई पहचान Dehradun police identified 278 suspect

अभियान के दौरान मौके पर कोई वैध दस्तावेज ना दिखा पाने पर 278 संधिक्त व्यक्तियों को संबंधित थानों में लाकर उनसे पूछताछ की गई, साथ ही 154 संधिक्त व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में चालान कर 48750/- ₹ का जुर्माना को वसूला गया। इस दौरान विंभिन्न थाना क्षेत्रों में संधिक्त अवस्था में खड़े 17 वाहनों को सीज कर संबंधित थानों में दाखिल किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!