Ghazipur news धूमधाम के साथ मनाया गया सैय्यद सिरफलानी का उर्स
1 min readधूमधाम के साथ मनाया गया सैय्यद सिरफलानी का उर्स
लोगों ने मांगी मुल्क में अमन चैन और सलामती की दुआ
टूटी मजहब की दीवारें, भक्तों का लगा रेला
बहादुरगंज गाज़ीपुर۔बहादुरगंज हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सातनपुर में सिरफलानी बाबा का उर्स अकीदत के साथ मनाया गया। सुबह कुरान खानी की गई, इसके बाद धीरे-धीरे बाबा के दरबार में अकीदत मंदों सहित बड़ी संख्या में जायरीनो की भीड़ जुटने लगी। यह कार्यक्रम रात तक चलता रहा।
Lineman with wire, almora ,लाइनमैन दीपक बिष्ट ने पेश की मिशाल,
इसमें मुस्लिम समुदाय के अलावा हिंदू धर्म के लोग भी शरीक हुए और अपने परिवार के सुख समृद्धि के लिए दुआ मांगे। भीड़ के चलते मेले जैसा दृश्य बना रहा। महिलाओं और पुरुषों ने बाबा के मजार पर चादर चढ़ाया, माथा टेका और दुआ मांगी। नगर के मोहल्ला छावनी से देर शाम चादरपोशी के लिए सैकड़ो की संख्या में लोग चादर लेकर कव्वाली के साथ मार्गो पर रुक-रुक कर बाबा का जयकारा लगाते रहे।
जहां मजार पर पहुंचकर चादरपोसी की गई। सुरक्षा को लेकर पुलिस बल भी मुस्तैद रही। रात में मिलाद शरीफ के साथ अपने देश में भाईचारा वह एकता अखंडता के लिए दुआ की गई।
गोपीनाथ पीजी कॉलेज की एनएसएस इकाई ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
आयोजन को सफल बनाने में अरमान शेख उर्फ़ शब्लु, मैनुद्दीन उर्फ़ शकालु रंगरेज, मोहम्मद अली खान, दाऊ बर्नवाल, बबलू खान, अमित राय, इरशाद अहमद , आशीष मसीह, मिठू, कम्मन खान, आरिफ अहमद, अनुज राय,परवेज खान, जवाहर लाल, बबलू खान, सद्दाम रियाज खान, आरिफ खान, अबूशाद खान, वकार खान, उमेश जायसवाल, नदीम खान, गुड्डू शेख, सकालु अहमद रशीद अहमद, माज खान आदि थे।