Modi rally Rudrapur प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रुद्रपुर में होगी की रैली, जेपी नड्डा भी आएंगे देहरादून
1 min readPM Modi rally Rudrapur प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रुद्रपुर में होगी की रैली, जेपी नड्डा भी आएंगे देहरादून
ब्यूरो रिपोर्ट
2 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उधम सिंह नगर के रुद्रपुर के मोदी ग्राउंड में रैली होने जा रही है । उत्तराखंड के लोकसभा चुनाव की पहली रैली होगी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट नैनीताल लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ,रुद्रपुर भाजपा विधायक शिव अरोड़ा गदरपुर भाजपा विधायक अरविंद पांडे काशीपुर भाजपा विधायक रैली में शामिल होंगे ।
रैली को भाजपा ऐतिहासिक बनाने जा रही है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के साथ उत्तराखंड में चुनाव का आगाज करने जा रही है पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर भाजपा ने अपनी पहली रैली का प्लान तैयार किया है इसी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा देहरादून और पौड़ी में रैली करने का प्लान बना रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने south asia 24 x7 से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश की पांचो लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए तैयारी कर रही है ।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आएंगे देहरादून ,पिथौरागढ़ हरिद्वार
पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का आयोजन किया जाएगा 3 अप्रैल को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम प्रस्तावित है 4 अप्रैल को जेपी नड्डा का कार्यक्रम विकास नगर और हरिद्वार में प्रस्तावित है।
जहां रोड शो जनसभा को संबोधित करेंगे टिहरी और अल्मोड़ा हरिद्वार लोकसभा सीट में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि 17 अप्रैल तक लगातार कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें केंद्रीय मंत्रियों का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है ।
आपको बता दे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सांसद स्मृति ईरानी का कार्यक्रम प्रस्तावित है आने वाले दिनों में भाजपा प्रदेश में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली भी करेगी। हल्द्वानी क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली का आयोजन होगा ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होगी रैली
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी शुरू हो चुकी है युवा मोर्चा महिला मोर्चा अल्पसंख्यक मोर्चा किसान मोर्चा सभी मोचन के पदाधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार प्रसार में लगे हुए है।