Exclusive Ghazipur गोपीनाथ पी जी कॉलेज के छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान
1 min read
गोपीनाथ पी जी कॉलेज के छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान
by अकील अहमद
बहादुरगंज गाज़ीपुर। गोपीनाथ पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) कार्यक्रम के तीसरे दिन देवली स्थित अस्पताल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर के परिसर के अंदर व्याप्त कूड़ा कबाड़ा तथा गंदगी को दूर किया, तथा मुख्मंत्री जन जन आरोग्य मेले में प्रतिभाग करते हुए रोगियों को दवा परीक्षण, तथा उनके साथ सहयोगात्मक रूप से दवा परीक्षण में सहयोग किया, तथा रोग संबंधित अन्य जानकारियां भी प्राप्त की।
स्वच्छता को लेकर छात्राओं को किया गया जागरूक
इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवली गाजीपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी सुरेन्द्र चौहान ने कहा कि गोपीनाथ पी जी कॉलेज के छात्रों ने अस्पताल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की हम उनके इस कार्य की सराहना करते हुए ईश्वर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
काक चेष्टा बको ध्यानम स्वान निद्रा तथैव च अल्पाहारी ग्रह त्यागी विद्यार्थी पंच लक्षण
संस्कृत में एक श्लोक है इस श्लोक के अर्थ को छात्र जीवन में चरितार्थ करने की जरूरत हमेशा शिक्षक बताते हैं इस श्लोक का अर्थ है कि कौवे की तरह से चतुर बगुला की भांति ध्यान करने वाले स्वान की तरह से कम निद्रा तथा कम खाने वाला गृह का त्याग करने वाला ही विद्यार्थी के पांच लक्षण को रखता है । विद्यार्थी जीवन में जिस तरह के पाठ को सिखाया जाता है इसका अनुकरण विद्यार्थी अपने जीवन में करता है।
जिस तरह से छात्र अपने जीवन में अनुशासन को सीखते हैं उसका अनुकरण जीवन पर्यंत करते हैं डिग्री कॉलेज में लगातार छात्राओं को ऐसी प्रेरणा दी जा रही है जो अपने जीवन में एक मुकाम को हासिल कर सकें । अपने जीवन में विद्यार्थी सफलता को हासिल कर सकें । छात्रों को बेहतर बताने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी मुनव्वर अली, सौरभ भारद्वाज, डॉ गिरीश चंद, सुमन यादव व एनएसएस शिविरार्थी उपस्थित रहे।