Big news विदेश में शहर का नाम रौशन करने पर डाॅ सुधा त्रिपाठी को विभिन्न सामाजिक संगठनों ने दी बधाई
1 min read
विदेश में शहर का नाम रौशन करने पर डाॅ सुधा त्रिपाठी को विभिन्न सामाजिक संगठनों ने दी बधाई
ब्यूरो रिपोर्ट
देवली/बहादुरगंज/गाज़ीपुर- विदेश में गाज़ीपुर का नाम रौशन करने पर प्राचार्या डॉ सुधा त्रिपाठी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
https://youtu.be/b-XBaLMysCo
इसी क्रम में आज होली की पूर्व संध्या पर विदेश में सम्मानित होने के उपरांत अपने गांव लौटीं गोपीनाथ पीजी कालेज की प्राचार्या डॉ सुधा त्रिपाठी का आज सामाजिक संगठन तिब्बत भारत सहयोग मंच व बाबा भृगु महाविद्यालय के प्रबंधक एंव हौसला प्रसाद उपाध्याय पूर्व जिलाध्यक्ष मऊ द्वारा निवास स्थान देवली पहुंच कर स्वागत अभिनंदन किया गया।
अपने स्वागत से अभिभूत डॉ सुधा त्रिपाठी ने कहा कि वियतनाम जाकर सम्मानित होने का जो सौभाग्य प्राप्त हुआ ये ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरुक करने और उसमें अपना योगदान देने के लिए किया गया है, इसके लिए हमने गांव-गांव में जाकर नुक्कड़ नाटक व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया, महिला दिवस पर पूरे गांव की महिलाओं के नाम पत्र भेज कर कालेज पर आमंत्रित किया और उन्हें सम्मानित करने के साथ ही उनके लिए विभिन्न प्रकार के खाने के स्टाल लगाकर उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से शहर जैसा आभास कराया और ये संदेश दिया कि शिक्षा ही सर्वोपरि है, गांव में रहकर भी हम शहर जैसा जीवन व्यतीत कर सकते हैं।
इस अवसर पर गोपीनाथ ग्रुप आफ कालेजेस के संरक्षक श्री राकेश तिवारी ने कहा कि हमारा हमेशा ये प्रयास रहा है कि हम शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नया व बेहतर करें जिससे छात्र आगे बढ़ें, इसके लिए हमने ग्रामीण क्षेत्र में ही सभी प्रकार के कोर्स उपलब्ध कराने का प्रयास किया इसके साथ ही मेडिकल लाइन में भी विभिन्न प्रकार की सुविधाएं देने का प्रयास है।
आज स्वागत के क्रम तिब्बत भारत सहयोग मंच के सदस्यों के अतिरिक्त विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित रहे।