Uttrakhand UPSC RESULT पूर्व डीजीपी अशोक कुमर की बेटी कुहू गर्ग बनी IPS
1 min readUttrakhand पूर्व डीजीपी अशोक कुमर की बेटी कुहू गर्ग बनी IPS
Bureau report Uttrakhand
उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग ने यूपीएससी में 178 वीं रैंक हासिल की है। इसी के साथ उन्हें आईपीएस ऑफिसर बनने का मौका मिल गया है।
पूर्व डीजीपी अशोक कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है जिसमें उन्होंने अपनी बेटी की कामयाबी पर खुशी जाहिर की है साथ ही यह भी कहा है बैडमिंटन की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कि रही कुहू ने 9 साल की उम्र से ही खेलना शुरू कर दिया था ऐसे में कुहू की कामयाबी पर पूरे परिवार ने खुशी जताई है पूर्व डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार लंबे समय तक उत्तराखंड में अपनी विभिन्न पदों पर सेवाएं दी थी। साथ ही कई बड़े कार्यक्रमों को सम्पन्न कराया उनकी बेटी को गर्ग ने यूपीएससी में 178 वीं रैंक हासिल की है।
पूर्व डीजीपी अशोक कुमार ने सोशल मीडिया में लिखा पोस्ट
आज पूरे परिवार के लिए गर्व का पल है कि बेटी कुहू गर्ग आज घोषित हुए upsc के परिणामो मे 178वी रैंक लेकर आईपीएस IPS मे सेलेक्ट हुई |
कुहू बैडमिंटन की अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी रही है और उसने 9 वर्ष की उम्र से ही खेलना चालू कर दिया था ।
पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेली बैडमिंटन की प्रतियोगिता
कुहू ने 56 नेशनल / आल इंडिया रैंकिंग और 19 इंटरनेशनल पदक जीते हैं | कुहू विमेंस डबलस और मिक्स्ड डबलस मे खेलती थी और mixed doubles में उसका वर्ल्ड रैंक 34 तक रह चुका है ।
वह 2018 मे वर्ल्ड चैंपियनशिप का क्वार्टर फाइनल भी खेल चुकी है |
जरूरी बात यह है कि कोरोना के बाद हुए uber cup के ट्रायल मे उसकी knee इंजरी हो गयी थी और ACL टेअर हो गया था जिसके बाद उसे सर्जरी करानी पड़ी थी | अब चूंकि एक साल तक किसी कम्पटीशन को खेलना संभव नहीं था तभी उसने सिविल सर्विस की तैयारी करने का फैसला किया और अपनी मेहनत और शुभचिंतको और दोस्तों और परिवार जनों की शुभकानाओं से यह उपलब्धि हासिल की है और यह शुभ दिन देखने का मौका मिला है ।
भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी बनी IPS
सबसे बड़ी बात यह है की 6 साल तक अन्तर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खेलने और ओपन केटेगरी मे वर्ल्ड चैंपियनशिप का क्वार्टर फाइनल खेलने वाली कुहू पहली खिलाडी होगी जो IAS/IPS बन पायी है ।
आपको बता दे कि कुहू गर्ग ने अपनी प्रेक्टिस देहरादून में की थी कुहू की कामयाबी पर तमाम खिलाड़ियों ने भी खुशी जाहिर की है शुभकामनाएं दी है पूर्व डीजीपी अशोक कुमार को शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है।