Uttrakhand poll उत्तराखंड में 57.24 फीसदी हुआ मदतान ,तीन दिन बाद आई रिपोर्ट
1 min readउत्तराखंड में 57.24 फीसदी हुआ मदतान ,तीन दिन बाद आई रिपोर्ट
ब्यूरो रिपोर्ट
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सोमवार को सचिवालय में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के सम्बन्धित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया कि प्रदेश में 19 अपै्रल, 2024 को मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूर्ण करायी गयी एवं इस दौरान प्रदेशभर में कहीं भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना संज्ञान में नहीं आयी है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम मशीन द्वारा प्रदेश में अंतिम रूप से प्राप्त कुल मतदान 57.24 प्रतिशत रहा है। प्रदेश में सर्वाधिक मतदान हरिद्वार लोकसभा सीट में 63.53 प्रतिशत रहा।
हरिद्वार में कुल 12,93,363 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया, जिसमें 6,90,238 पुरूष, 6,03,080 महिला एवं 44 थर्ड जेंडर शामिल हैं। इसके बाद नैनीताल-उधमसिंहनगर में 62.47 प्रतिशत रहा, जिसमें कुल 12,59,180 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। इसमें 6,55,767 पुरूष, 6,03,394 महिला एवं 19 थर्ड जेंडर शामिल हैं। टिहरी लोकसभा सीट में मतदान 53.76 प्रतिशत रहा, जिसमें 8,48,212 लोगों ने मतदान किया। टिहरी में 4,27,234 पुरूष, 4,20,964 महिला एवं 14 थर्ड जेंडर शामिल हैं। गढ़वाल सीट में मतदान 52.42 प्रतिशत रहा, जिसमें कुल 7,17,834 लोगों ने मतदान किया।
गढ़वाल लोकसभा सीट में 3,37,993 पुरूष, 3,79,833 महिला मतदाताओं सहित 8 थर्ड जेंडर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अल्मोड़ा में 48.82 प्रतिशत रहा, जहां 3,05,516 पुरूष, 3,48,378 महिला एवं 02 थर्ड जेंडर मतदाताओं ने अपने मताधिकार किया है।
निर्वाचन आयोग ने अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए कई तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन कराया था। साथ में बीएल ओ के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान के लिए कोशिश की थी।
जिस तरह से मतदान हुआ है इस सवाल उठ रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले प्रदेश में तकरीबन 4 फ़ीसदी कम मतदान हुआ है जबकि डेढ़ लाख से अधिक ऐसे युवा थे जिन्होंने पहली बार मतदाता बने थे ।
बड़ा सवाल इसी बात का है कि निर्वाचन आयोग की इतनी कोशिश के बाद भी मतदान कम कैसे हुआ है जबकि राजनीतिक तौर पर भी कई तरह की अभियान भी चलाए थे और मतदाताओं को बेहतर सुविधा देने की कोशिश की थी । निर्वाचन आयोग ने कई मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाए गए साथ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।