देहरादून में हुआ बम बस्ट, आठ घायल दो की हालत गंभीर
1 min readदेहरादून में हुआ बम बस्ट, आठ घायल दो की हालत गंभीर
ब्यूरो रिपोर्ट
राजधानी देहरादून के रायपुर इलाके में कबाडी की दुकान पर बम विस्फोट हुआ जिसकी चपेट में आने से करीब आठ लोग घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू करके सभी घायलों को दून अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है ।
मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी
जबकि दो घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है बाकी सामान्य बताई जा रहे हैं आपको बता दें कि कबाड़ी की दुकान में एक बमनुमा वस्तु को तोड़ते हुए विस्फोट हो गया जिसकी वजह से पांच लोग चपेट में आए जो घायल हो गए ।
जबकि एक व्यक्ति का हाथ में गंभीर चोट आई है। जिसका इलाज चल रहा है जिस तरह से इलाज चल रहा है ऐसे में तीन व्यक्तियों के हालात सामान्य बताई जा रहे हैं ।
पूरे मामले की हों रही है जांच
एसपी सिटी प्रमोद कुमार का कहना है कि कबाड़ी दुकान में विस्फोट हुआ है पूरे मामले की जांच की जा रही है बम डिस्पोजल टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर या मामला क्या था और कैसे विस्फोट हुआ है इसकी जांच चल रही है उनका कहना है कि सभी घायलों का दून हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है उनकी हालत सामान्य बताई जा रहे हैं जबकि जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रायपुर थाना क्षेत्र में हुआ विस्फोट
थाना रायपुर को 108 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि किद्दूवाला लेन न0-3, में एक कबाडी की दुकान में धमाका हुआ है, जिसमें दुकान में मौजूद कुछ व्यक्ति घायल हो गये है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना रायपुर से पुलिस बल, दमकल के वाहन तथा बीडीएस की टीम मौके पर पहुंची तथा मौके पर घायल व्यक्तियो को उपचार हेतु कोरोनेशन तथा दून अस्पताल भिजवाया गया। घटना के सम्बंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त दुकान के मालिक रमेश कुमार खडका पुत्र धर्म सिंह खडका, निवासी लोउर नेहरूग्राम, थाना रायपुर है, जिनके द्वारा 01 माह पूर्व ही उक्त दुकान को शुभम पुत्र दीपक को किराये पर दिया था, जिसके द्वारा वहां कबाडी का कार्य किया जा रहा था। दुर्घटना के कारणो की जांच की जा रही है। घटना के सम्बंध में थाना रायपुर पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।
घायलों की डिटेल
1- अनुज पुत्र जितेन्द्र, निवासी सपेरा बस्ती, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र-19 वर्ष(गंभीर घायल)
2- अभि पुत्र जॉनी, निवासी रायपुर स्टेडियम के पास, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र-20 वर्ष
3- बबलू पुत्र ओमप्रकाश, निवासी रायपुर स्टेडियम के पास, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र-25 वर्ष
4- शिवम पुत्र बबलू, निवासी सपेरा बस्ती, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र-20 वर्ष
5- समीर पुत्र टैटू, निवासी रायपुर स्टेडियम के पास, थाना रायपुर, देहरादून
6- योगी उर्फ योगेश पुत्र दीपक, निवासी ईश्वर विहार, तपोवन रोड, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र-27 वर्ष
7- बुद्व कुमार पुत्र राधेश्याम, निवासी सपेरा बस्ती, थाना रायपुर देहरादून,
8- रोहित पुत्र राजू, निवासी कॉवली रोड, देहरादून, उम्र- 30 वर्ष