CM Dhami Delhi,दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी ,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से की मलाकात
1 min readदिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी ,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से की मलाकात
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से औपचारिक मुलाकात की है इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी है साथी उत्तराखंड के विकास की योजनाओं को लेकर चर्चा की है ।
भाजपा का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 1000 करोड रुपए की योजनाओं को लेकर चर्चा की है खासतौर से उत्तराखंड में जल विद्युत योजनाओं के साथ में पर्यटन और देहरादून से मसूरी के लिए ट्रेन चलाने के बारे में भीचर्चा की गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तकरीबन 1 घंटे तक हुई मुलाकात में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के विकास की योजनाओं को लेकर के चर्चा की है ।
प्रदेश में किस तरह से विकास की योजनाएं चल रही है इन तमाम बातों पर विचार मंथन किया गया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से खास लगाव हैं ऐसे में उत्तराखंड की योजनाओं की लगातार प्रधानमंत्री मॉनिटरिंग करते रहते हैं चाहे वह बद्रीनाथ केदारनाथ धाम के मास्टर प्लान का निर्माण कार्य हो या फिर ऋषिकेश कर्ण प्रयाग रेल लाइन का प्रोजेक्ट हो,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार उत्तराखंड के चौमुखी विकास को देकर के चर्चा करते रहते हैं इसी तरह से मानस खंड मंदिर माला योजना को लेकर के भी चर्चा की गई है ।
आदि कैलाश तक सड़क का निर्माण के बारे में भी विचार मंथन किया गया है वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है।
इस मौके पर औपचारिक तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजनाथ सिंह को बधाई दी दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में तमाम विकास की योजनाओं को लेकर औपचारिक तौर पर बातचीत की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली का आज प्रवास का दूसरा दिन है मुख्यमंत्री लगातार अलग-अलग मंत्रियोंके साथ में भी मुलाकात कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल शाम को केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा की आवास पर हुई बैठक में चर्चा की ।
जिसमें उत्तराखंड में दायित्व के बंटवारे के साथ में नगर निकाय पंचायत और विधानसभा के दो सीटों के उप चुनाव को लेकर चर्चा की गई ।
वहीं आने वाले दिनों में कैबिनेट के विस्तार को लेकर की चर्चा करने की बात कही जा रही है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली में और कहीं केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं।