Almora bus accident अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 6 घायल
1 min read

Almora bus accident अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 6 घायल
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के चौसली के पास अनियंत्रित होकर बस सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 23 यात्री सवार थे।
बताया जा रहा है कि बस बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर जा रही थी जिसमें कुल 23 यात्री सवार थे चौसली अल्मोड़ा के पास कमानी की पिन टूटने के कारण बस अनियंत्रित होकर मार्ग पर ही पलट गई ।
6 यात्री घयल
जिसकी वजह से 6 यात्री घायल हो गए मौके पर पहुंची एसडीआरएफ के जवानों ने 6 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी एंबुलेंस से भेज दिया है।
बस की दुर्घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही बस की सूचना जिला मुख्यालय पर भी पहुंची जिससे आला अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हुए।
एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर यात्रियों को निकाला सुरक्षित
वहीं बस के दुर्घटना होने का कारण का भी पता चल गया है बताया जा रहा है कि बस के कमानी की पिन टूट गई जिसकी वजह से बस अनियंत्रित हुई और मार्ग पर पलट गई।
बड़ी दुर्घटना होने से बच गई मगर जिस तरह से बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी है ऐसे में यात्रियों में अफरा तफरी मच गई ।
बस के कमानी की पिन टूटने से हुआ हादसा
स्थानीय लोग भी बचाव करने के लिए मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ ने यात्रियों की मदद की मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला एक-एक करके सभी यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू करके बाहर निकाला। दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन की टीम इस बात की जांच कर रही है कि आखिर बस की कमानी की पिन खराब होने की क्या वजह थी ?
बस बागेश्वर से हल्द्वानी के लिए जा रही थी बस के पलटने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया । जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना की सूचना प्रदेश मुख्यालय को भी भेज दी गई है पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद है यात्रियों को दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य स्थान तक प्रशासन की मौजूदगी में भेजा जा रहा है।