Lucknow Red tape शोरूम के ट्रायल रूम में कपड़े ट्रायल के दौरान महिला चिल्लाई, दर्ज कराई FIR ,
1 min read



Lucknow Red tape शोरूम के ट्रायल रूम में कपड़े ट्रायल के दौरान महिला चिल्लाई, दर्ज कराई FIR ,
ब्यूरो रिपोर्ट
Red tape showroom Lucknow caseअगर आप किसी भी नामनीच शोरूम में शॉपिंग करने जाते हैं तो सावधान हो जाइए शॉपिंग के दौरान अगर किसी तरह के कपड़े का ट्रायल करने के लिए ट्रांयल रूम जाते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पत्रकारपुरम में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
रेड टेप शोरूम में महिला कुछ कपड़े खरीदने गई थी जब महिला ने कपड़ों को ट्रायलनरूम में ट्रायल के लिए पहुंची और कपड़ों को ट्रायल करना करने लगी तो रेड टेप शोरूम के मैनेजर केशव ट्रायल कर रही महिला को ताकझांक करने लगा।
इस तरह से ट्रायल रूम बना था जिस महिला को देखा जा सके महिला की जब नजर शोरूम के मैनेजर केशव पर पड़ी तो उसने विरोध किया और वहां दूसरे कस्टमर भी पहुंच गए ।
मैनेजर की काली करतूत पर कोई यकीन करता या ना करता मगर सीसीटीवी में मैनेजर की करतूत कैद हो चुकी थी जब सीसीटीवी कैमरे को देखा गया तो मैनेजर की हरकत सामने आई महिला ने जमकर हंगामा काटा और मैनेजर ने घिनौनी करतूत की।
उसको लेकर नाराजगी जताई और मामले की सूचना महिला ने गोमती नगर थाने में दी । रेड टेपशोरूम के मैनेजर केशव के खिलाफ थाना गोमती नगर में FIR दर्ज हो गई वहीं मौके पर मौजूद कई कस्टमर ने इसका विरोध भी जताया।
महिला कस्टमर में दर्ज करई FIR
उनका कहना था कि इस तरह के कर्मचारियों को कंपनी क्यों रखती है जो किसी भी महिला के निजी कपड़ों की खरीदने पर इस तरह के ताक झांक करता है और वहीं कई ग्राहकों ने पुराने सीसीटीवी कैमरे की जांच करने की मांग की कि कहीं ऐसा तो नहीं कि और कर्मचारियों ने महिला कस्टमर के साथ इस तरह की घिनौनी करतूत की हो।
मैनेजर पर केस दर्ज
थाना गोमती नगर के प्रभारी में FIR दर्ज करने की पुष्टि की है उनका कहना है कि मामले की जांच शुरू हो गई है जांच के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
मगर जिस तरह से शोरूम की मैनेजर ने केशव ने घिनौनी करतूत को अंजाम दिया है ऐसे में कई ग्राहकों ने दूसरे शोरूम के ट्रायल रूम की जांच करने की मांग की है ।
Red tape showroom Lucknow
उनका कहना है कि ट्रायल रूम में कंपनियां तरह-तरह के इंस्ट्रूमेंट रखती हैं ऐसे में पूरी तरह से जांच होनी चाहिए कि कहीं ट्रायल रूम में हिडन कैमरा तो नहीं है।
उनका कहना है कि जिस तरह से ट्रायल रूम को बनाया गया था इससे साफ है कि कहीं ना कहीं लापरवाही जरूर की गई थी ऐसे में मैनेजर के साथ दूसरे कर्मचारियों पर भी सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।