Lucknow SCR जरूरी खबर,बदल गया लखनऊ,
1 min read



Lucknow SCR जरूरी खबर,बदल गया लखनऊ,
- Bureau report
In Lucknow Sitapur Hardoi Raebareli Barabanki include, उत्तर प्रदेश के विधानसभा में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में ऐतिहासिक फैसला किया है लखनऊ को एनसीआर की तर्ज पर विकसित करने के लिए इसमें हरदोई सीतापुर रायबरेली बाराबंकी जिले को शामिल कर दिया गया है।
UP assembly passed the proposal of Lucknow expansion
विधानसभा से पास कर दिया गया है साथ ही सरकार में लखनऊ को एनसीआर की तर्ज पर अब विकसित करेगी और लखनऊ एनसीआर का मॉडल तैयार किया गया है ।
लखनऊ में शामिल होगे सीतापुर,हरदोई,रायबरेली और बाराबंकी
इसके तहत बुनियादी ढांचागत जन सुविधाओं को विकसित किया जाएगा जिस तरह से आबादी का दबाव राजधानी में बढ़ रहा है ऐसे में सरकार ने लखनऊ ससीआर बनाने का फैसला किया है इससे बुनियादी सुविधाओं का विकास होगा और राजधानी पर जनसंख्या का दबाव भी काम होगा मगर सरकार की फैसले को विपक्ष में जमकर हंगामा किया मगर हंगामा के बीच सरकार में प्रस्ताव को पारित कर दिया है।
Big breaking बेरोजगार फार्मासिस्टों के हित में उचित निर्णय लिया जाएगा- स्वास्थ्य मंत्री
लखनऊ के साथ में सीतापुर हरदोई रायबरेली बाराबंकी में बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जाएगा इन जिलों के राजधानी में शामिल होने से आवागमन की सुविधा बढ़ेगी लोगों के जीवन स्तर में काफी बदलाव देखने को मिलेगा।
यूपी में एससीआर की तर्क पर लखनऊ एससीआर बनाने का योगी सरकार का प्रस्ताव विधानसभा से पास हुआ। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राज्य राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर बनाने संबंधी बिल विपक्ष के हंगामे के बीच पास कराया।
इस प्रस्ताव के पास होने के बाद राजधानी लखनऊ के बग़ल के जिलों को एससीआर क्षेत्र में शामिल किया जाएगा। इसमें उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली और बाराबंकी के कई हिस्सों को मिलाकर एनसीआर बनाने का फैसला किया गया है।
Lucknow Barabanki Sitapur Hardoi Raebareli will be the part of Lucknow
इसके अलावा योगी सरकार ने यूपी में नजूल संपत्ति को लेकर विधानसभा में विधेयक पेश कर उसे भी पास कराया। इस बिल के पास होने के बाद यूपी में नजूल भूमि को पट्टे पर नहीं दिया जा सकेगा। नजूल भूमि को लेकर सरकार ने अध्यादेश पास किया था और आज सदन में बिल पेश कर इसे पास करा दिया गया।