Big news PHQ Dehradun अमेरिकी छात्रों का एक दल पुलिस मुख्यालय क्यों पहुंचा और क्या पूछा
1 min read

Big news PHQ Dehradun अमेरिकी छात्रों का एक दल पुलिस मुख्यालय क्यों पहुंचा और क्या पूछा
Bureau report
ग्रोटन स्कूल मैसाचुसेटस अमेरिका के छात्रों फैकेल्टी के एक दल ने आज पुलिस मुख्यालय पहुंचकर अधिकारियों से मुलाकात की विभागीय कार्य के बारे में जानकारी हासिल की ।
स्टडी टूर पर अमेरिका से आए छात्रों के दल ने एडीजी प्रशासन अभिनव कुमार से पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली।
अमेरिकी छात्र छात्राओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में पूरी जानकारी
पुलिस किस तरह से क्राउड कंट्रोल करती है कैसे किसी घटना की जानकारी हासिल करती है और कैसे साक्ष्यों को जुटाती है किस तरह से आम लोगों के शिकायतों का निस्तारण करती है।
कैसे लोग अपनी शिकायतें कराते हैं इन तमाम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई अमेरिका से आए कई छात्रों ने एडीजी प्रशासन से आपदा प्रबंधन साइबरक्राइम महिला अपराध और उसके निदान को लेकर चर्चा की ।
साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी हासिल करने की कोशिश की कि किस तरह से इतनी बड़ी आबादी वाले प्रदेश में पुलिस अपने तंत्र को पूरी मुस्तैदी के साथ में संचालित करती है ।
पुलिस कैसे करती है काम
आपको बता दें कि अमेरिका से आए छात्र-छात्राओं ने ना केवल पुलिस की प्रणाली के बारे में जानकारी हासिल की बल्कि यह भी जानने की कोशिश की कि किस तरह से पुलिस फर्स्ट रिस्पांडर के तौर पर काम करती है चाहे वह अपराध की बात हो पॉलीटिकल रैली हो किसी तरह का इवेंट हो या फिर नॉन गवर्मेंट ऑर्गनाइजेशन के कार्यक्रम हो साथ ही साथ पुलिस कैसे युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए काम करती है।
अमेरिकी छात्र छात्राओं ने गंभीरता के साथ हासिल की जानकारी
वही एडीजी प्रशासन अभिनव कुमार का कहना है कि अमेरिका से आए छात्र-छात्राओं के दल ने बड़ी गंभीरता के साथ में पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी हासिल की और यह भी जानने की कोशिश की कि पुलिस का सिस्टम किस तरह से चलता है ।
आपको बता दें कि आज पुलिस मुख्यालय में एडीजी प्रशासन अभिनव कुमार के साथ में एडीजी दूरसंचार विम्मी सचदेवा अमित सिन्हा और तमाम अधिकारी मौजूद रहे।