South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

DAV  पीजी कॉलेज में तिरंगा झंडा लगाने की मांग तेज, मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी

1 min read

DAV  पीजी कॉलेज में तिरंगा झंडा लगाने की मांग तेज, मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी

ब्यूरो रिपोर्ट

 Demand for DAV College Dehradun 6 अगस्त 2024 को डी०ए०वी० (पी०जी०) कॉलेज देहरादून के असम अध्यक्ष  सिद्धार्थ अग्रवाल द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन कॉलेज प्रांगण में किया गया। उनके द्वारा महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को बताया गया

UP police constable recruitment, 60244 पदों पर पुलिस की भर्ती होगी

जिसमे प्रमुख रूप से महाविद्यालय में शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ की कमी को बताया गया।  अवगत कराया कि महाविद्यालय में इस समय विभिन्न संकायों में प्राचार्य सहित 132 अध्यापक कार्यरत है जबकि स्वीकृत पदों की संख्या 185 है तथा महाविद्यालय में तृतीय श्रेणी (शिक्षणेत्तर) के 27 कर्मचारी कार्यरत है जबकि स्वीकृत पद 56 है तथा इसी प्रकार चतुर्थ श्रेणी में भी 47 कर्मचारी कार्यस्त है जबकि स्वीकृत पद 94 है। महाविद्यालय में शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ की कमी के कारण छात्रों की शिक्षा पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।

Guest teacher appointment प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में 749 नये अतिथि शिक्षकों को मिली तैनाती

उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में इस समय लगभग 13000 छात्र-छात्रायें अध्ययनरत है परन्तु छात्र-छात्राओं के लिए पर्याप्त शिक्षण कक्ष नहीं है जिस कारण अधिकांश छात्र-छात्रायें नियमित रूप से महाविद्यालय में शिक्षण हेतु नहीं आ पाते।

कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी महाविद्यालय में लगभग एक वर्ष पूर्वआये थे तथा उन्होंने महाविद्यालय में 100 फीट तिरंगे की घोषणा की थी तथा उनके द्वारा शिलान्यास भी किया गया था परन्तु इस सम्बन्ध में आगे कोई भी कार्यवाही नहीं हुई।

महाविद्यालय में स्मार्ट लाइब्रेरी का निर्माण किया जा रहा है इसी तर्ज पर  शिक्षा मंत्री उत्तराखण्ड से स्मार्ट कक्षायें प्रारम्भ करने की मांग 3 माह पूर्व की गई थी परन्तु इस विषय में भी अभी  मंत्री द्वारा कोई समुचित कार्यवाही नहीं की गई।

Big news सीएम धामी का बड़ा फैसला, केदारनाथधाम के लिए हेलीकॉप्टर के मिलेंगी 25 फीसदी की छूट

 सिद्धार्थ अग्रवाल का कहना है  कि उनके द्वारा उपरोक्त मांगों को पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में महाविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान चलाकर प्राचार्य को ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा यदि उनके द्वारा समय रहते कार्यवाही नहीं की गई तो अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन कर महाविद्यालय को अनिश्चिकाल के लिए बन्द कराया जायेगा।इस प्रेस वार्ता को छात्रसंघ अध्यक्ष  सिद्धार्थ अग्रवाल एवं छात्रसंघ उपाध्यक्ष अनुज शाह ने सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!