Helicopter crash 5 death, Nepal हेलीकॉप्टर क्रैश 5 की मौत 3 मिनट में टूटा टर्मिनल का संपर्क
1 min readHelicopter crash 5 death, Nepal हेलीकॉप्टर क्रैश 5 की मौत 3 मिनट में टूटा टर्मिनल का संपर्क
ब्यूरो रिपोर्ट नेपाल 7 August 2024
Helicopter crash in Nepal near nuvakot Shivpuriराजधानी काठमांडू के बाहर नुवाकोट के शिवपुरी के राष्ट्रीय उद्यान में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में विमान में सवार सभी पांच लोगो की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर 1:35 पर उड़ान भरी थी तकरीबन 3 मिनट की उड़ान के बाद हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया nuvakot shipuri nepal शिवपुरी इलाके में वार्ड नंबर 7 के पास हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर स्थानीय लोगों ने दी
Hlicopter crash in Nepal At Shivpuri
हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की खबर सबसे पहले स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को दी मौके पर पहुंची नेपाल पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया रिपोर्ट के मुताबिक इसमें चार चीनी नागरिक सवार थे पायलट समेत कुल पांच सवालों की मौत हो गई है
Nepal police started rescue operation found 5 bead body
नेपाल उड्डयन प्राधिकरण ने भी एक पत्र जारी किया है जिसमें हेलीकॉप्टर की डिटेल्स दी गई है Air डायनेस्टी हेलीकॉप्टर कंपनी की थी ऐसे में हेलीकॉप्टर के क्रैश होने को लेकर जानकारी जुटा जा रही है कि आखिर में यह हादसा क्यों हुआ
पिछले महीने भी हुआ विमान हादसा
आपको बता दें कि 24 जुलाई 2024 को भी एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें कुल 18 सवारी की मौत हो गई थी जिस तरह से आज हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की घटना सामने आई है ऐसे में नेपाल में विमान घटनाओं को लेकर चिंता जताई जा रही है नेपाल सरकार का कहना है कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी और हेलीकॉप्टर के क्रैश होने को लेकर रिपोर्ट तैयार करने की बात कहीं जा रही है।
helicopter crash in Nepal
सबसे चिंता की बात यही है कि हेलीकॉप्टर के साथ पिछले महीने हुई विमान की घटना हुई थी अब नेपाल उद्यान विकास प्राधिकरण को भी चिंता सता रही है कि आखिर जिस तरह से घटनाएं बढ़ी है । हेलीकॉप्टर के ब्लैक बॉक्स के मिलने के बाद यह बात साफ हो पाएगी कि आखिर टर्मिनल से हेलीकॉप्टर का संपर्क कैसे टूटा हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के पहले किस तरह की तकनीकी खराबी आई थी।