गोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना देहरादून का भव्य तीज महोत्सव
1 min readगोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना देहरादून का भव्य तीज महोत्सव
ब्यूरो रिपोर्ट
दिनांक 11अगस्त 2024 को गोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना ने देहरादून शहर के सुप्रसिद्ध रेस्टोरेंट पब्लिक किशन नगर चौक में बड़ी धूमधाम से मनाया।
मुख्य अतिथि पीडीसीपी निर्मल गोयल, विशिष्ट अतिथि पीडीसीपी आभा शर्मा, डिस्ट्रिक्ट मेंटोर नूतन वर्मा, डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट कविता रानी, प्रेजिडेंट सुमन लता भारद्वाज, सेक्रेटरी प्रभा सिंह, ट्रेजरार योगेश दीवान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रेजिडेंट सुमन लता भारद्वाज ने सभी का कार्यक्रम में स्वागत करते हुए संगठन की शपथ दिलाई।
स्वागत नृत्य में रुचि भारद्वाज ने सभी का मन मोह लिया।तीज का महत्व में नूतन वर्मा और रश्मि वार्ष्णेय को , गायन में अर्चना शर्मा, पल्लवी , कुमुद को पुरस्कृत किया गया। चयनिका दीवान, रुचि भारद्वाज, रीना परिहार, लतिका भारद्वाज ने नृत्य प्रतियोगिता में पुरस्कार जीता ।40 से नीचे आयु वर्ग में नेहा भारद्वाज तीज क्वीन प्रथम और चयनिका दीवान तीज क्वीन द्वितीय तथा 40 से ऊपर आयु वर्ग में रश्मि वार्ष्णेय और अर्चना शर्मा तीज क्वीन चुने गए रंजना पांडे को सरप्राइज क्वीन पुरस्कार मिला। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रत्येक सदस्य एवं अतिथि को क्लब की ओर से पुरस्कार दिया गया। क्लब सदस्यों को क्लब की ट्रेजरार योगेश दीवान ने व्यक्तिगत रूप से गिफ्ट स्पोंसर किए।
इस मौके पर महिलाओं का कहना है कि तीज पर्व का चालान प्राचीन काल से है माता पार्वती ने भी पर्व को मनाया था उनका कहना है कि इस पर्व को लेकर महिलाओं में खाता उत्साह देखा जा रहा है जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर निर्मल गोयल, आभा शर्मा, नूतन वर्मा, कविता रानी, सुमन लता, प्रभा सिंह, योगेश दीवान, रुचि भारद्वाज, चयनिका दीवान, रीना परिहार, नीतिका, पल्लवी, रश्मि वार्ष्णेय, अर्चना शर्मा, अर्चना शाह, कुमुद पंत, दीप्ति गर्ग, रंजना पांडे, मनीषा, निशा, पारुल, पायल लतिका भारद्वाज आदि लगभग 30 महिलाएं उपस्थित रही। सब ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया स्वादिष्ट भोजन किया खूबसूरत कार्यक्रम और खूबसूरत रेस्टोरेंट की भूरि भूरि प्रशंसा की।