Fire in donn Medical College doon hospital Dehradun दून मेडिकल कॉलेज के दून हॉस्पिटल में लगी आग
1 min readFire in donn Medical College doon hospital Dehradun दून मेडिकल कॉलेज के दून हॉस्पिटल में लगी आग
Bureau report 12August 2024
Fire in doon Medical College Dehradun राजधानी देहरादून की doon मेडिकल कॉलेज के एक्सरे और स्टोर रूम में आग लगने से हड़कंप पहुंच गया ।
आग लगने की सूचना पर ब्रिगेड को दी गई फायर के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया । कड़ी मस्कट के बाद आग पर काबू पाया गया। मगर तब तक स्टोर रूम में रखें सरकारी और जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए।
एक्स-रे रूम के पास करीब 20 से 22 दिमागदार मरीज और स्टाफ मौजूद थे आग लगने पर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लियागया
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अचानक एम आर आई के पास से धुंआ निकालने लगा जिसे अफरा तफरी हो गई और लोग भागने लगे । बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से दून अस्पताल के एक्सरे और स्टोर रूम में आग लगी है मगर आग लगने के सही कारणों का भी पता नहीं चल सका है।
आपको बता दें कि एक्स-रे रूम में रोजाना सैकड़ो मरीज अपना एक्सरे करने के लिए आते हैं। मगर जिस तरह से आग लगने की घटना सामने आई है ऐसे में सुरक्षा प्रबंधन को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर किस तरह से अचानक हॉस्पिटल के एक्सीडेंट रूम में आग लग गई ।
जबकि बगल में एम आर आई और दूसरी मशीन भी है जहां मरीज अपना मेडिकल चेकअप कराने आते हैं जिस तरह से आग लगने की घटना सामने आई है ऐसे में सुरक्षा प्रबंधन को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है किस तरह से आग लगी है क्या वजह थी इसकी जांच की जा रही है।
राजधानी देहरादून का दून मेडिकल कॉलेज का हॉस्पिटल दून हॉस्पिटल में सैकड़ों मरीज अपना इलाज करने के लिए रोज आते हैं मगर जिस तरह से आज आग लगने की घटना सामने आई है ऐसे में अस्पताल के सुरक्षा प्रबंधन को और मजबूत करने की बात कही जा रही है क्योंकि हॉस्पिटल में मरीज अपना इलाज भी करते हैं भर्ती भी रहते हैं ऐसे में जांच में पता चलेगा कि आखिर आग लगने की वजह क्या थी ?