Family pension to daughter धामी सरकार का नया प्लान, पुत्री को मिलेगी पारिवारिक पेंशन
1 min readFamily pension to daughterधामी सरकार का नया प्लान, पुत्री को मिलेगी पारिवारिक पेंशन
ब्यूरोरिपोर देहरादून
Chief Minister Pushkar Singh dharmik government making plan of daughter pension उत्तराखंड सरकार अब भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की तरह अविवाहित, विधवा, तलाकशुदा पुत्रियों के पारिवारिक पेंशन की स्वीकृति देने पर विचार कर रही है। वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने इस प्रस्ताव पर अपना अनुमोदन दिया है।
वित्त मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड की धामी सरकार राज्य के राजकीय कर्मचारी अथवा पेंशनभोगियों की अविवाहित, विधवा, तलाकशुदा पुत्री को पारिवारिक पेंशन की स्वीकृति देने जा रही है।
Uttrakhand government plan daughter family pension
डॉ अग्रवाल ने बताया कि ऐसे राजकीय कर्मचारी अथवा पेंशन भोगी जिनकी पुत्री के तलाक की प्रक्रिया उनके जीवित रहते हुए पूर्ण हो जाती है उन पर पूर्ण रूप से आश्रित होने की दशा में पात्रता पूर्ण करने पर पारिवारिक पेंशन स्वीकृति की जा रही है।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि इस व्यवस्था में ऐसी पुत्रियां भी शामिल होंगी। जिनका अपने माता-पिता के जीवित रहने के दौरान न्यायालय में तलाक की प्रक्रिया शुरू हुई हो और माता-पिता के मृत्यु के बाद तलाक हुआ हो।
Fire in donn Medical College doon hospital Dehradun दून मेडिकल कॉलेज के दून हॉस्पिटल में लगी आग
daughter family pension
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हल्के दिनों में हुई कैबिनेट की बैठक में इस मसले पर चर्चा हुई थी कि ऐसे महिलाओं को कैसे पेंशन से कवर किया जा सकता है क्योंकि सरकार महिलाओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में शामिल में है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक भी करते रहते हैं मगर उत्तराखंड सरकार अब नया फरमान लागू करने जा रही है । पारिवारिक पेंशन देने का प्लान तैयार किया है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निरंतर महिलाओं के उत्थान को लेकर काम कर रही है चाहे स्वयं सहायता समूह की महिलाएं हो या फिर संगठित गैर संगठित क्षेत्र में काम करने वाली महिलाएं हो उनके उत्थान को लेकर प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है ऐसे में अब सरकार ने पुत्री को पारिवारिक पेंशन देने का प्लान तैयार किया है जिस पर जल्द कैबिनेट की मुहर लगा सकती है।