अकीदत और एहतराम के साथ हुआ चालीसा का प्रोग्राम
1 min readअकीदत और एहतराम के साथ हुआ चालीसा का प्रोग्राम*
बहादुरगंज गाज़ीपुर۔ नगर पंचायत बहादुरगंज में चेहल्लुम का पर्व पूरे अकीदत और एहतराम के साथ परंपरागत तरीके से मनाया गया।
अकील अहमद
इस मौके पर इस्लाम धर्मावलंबियों ने अपने-अपने घरों पर फातिहा कराया। इसके बाद मुस्तफा खान के नेतृत्व में रात्रि को अपने चौक से ताजिया को जुलूस के साथ बीच-बीच में रुक कर या अली या हुसैन का नारा लगाते हुए पुलिस चौकी के सामने रुका वही बाहर से आए दर्जनों अंजुमनों ने नौहा व मर्सिया पढ़ते रहे वहीं पर मोहम्मद अली खान की देख रेख में नौहा व मर्सिया पढ़ने वालों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सबसे अच्छे मर्सिया पढ़ने वाले अंजुमन रिजवानिया को प्रथम, अहले सुन्नत अंजुमने शहीदिया अलीनगर अदरी मऊ को दूसरा तथा अंजुमने जियायिया मऊ को तीसरा पुरस्कार दिया गया।
वहीं पर मोहल्ला चौकद्वार में अंजुमने हुसैनिया ने भी अपने मोहल्ले में मर्सिया और नौहा ख्वानी की प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें कुल चार टीमों अंजुमने इस्लामिया भदेंव गाज़ीपुर, अंजुमने इस्लामिया मौरा गाजीपुर, अंजुमने रौनके इस्लाम घोसी मऊ तथा अंजुमने इस्लामिया इटौरा मऊ ने प्रतिभाग किया। जिसमें अंजुमने इस्लामिया भदेव को प्रथम स्थान, जबकि अंजुमने इस्लाम घोसी को द्वितीय तथा अंजुमने इस्लामिया इटौरा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
वहीं पर लकड़ी खेलने वाले अखाड़ों इस्लामिया अखाड़ा दक्खिन मोहल्ला, कासमिया अखाड़ा जामा मस्जिद, इलामिया अखाड़ा दीना डकीनगंज इत्यादि ने अपने मोहल्लों से जुलूस निकालकर रास्ते में इंकलाबी शायरी तथा नारे तकबीर अल्लाहु अकबर के गगनभेदी नारे गए एवं युवाओं ने विभिन्न प्रकार से लकड़ी, बनेठी, बाना, बंदिश आदि विभिन्न औजारों से अपने अपने कला का प्रदर्शन पुरानीगंज, पुलिस चौकी बहादुरगंज तथा अपने अपने मोहल्लों में किया।
वहीं पर देर रात पुलिस चौकी से ताजिया जुलूस को लेकर परंपरागत मार्ग नई सब्जी मंडी, हनुमान मंदिर, बरतर, चांदनी चौक से कर्बला अल सुबह पहुंचा जहां फातिहा के बाद पुनः अपने मोहल्ले में आकर समाप्त हुआ। वहीं पर द राइजिंग क्लब सोशल ग्रुप बहादुरगंज के सौजन्य से दोनो प्रतियोगिताओं में पुरस्कार देकर अंजुमनों का प्रोत्साहन किया जिसका सभी लोगों आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर बबलू खान, रियाजुद्दीन अंसारी, हरिशंकर राय, जफर अकील, अबूसाद अफजाल, सद्दाम खान, शाहनवाज शाह, दानिश खान, सद्दाम अंसारी, अजहर, शाहिद जमाल, वकार खान, ओजैर अहमद,दिल नवाज खान, सहाब खान जबकि कोतवाल कासिमाबाद राम सजन नागर मय फोर्स तथा पुलिस चौकी इंचार्ज अजय प्रकाश पाण्डेय, पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल के साथ शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए डटे रहे और कार्यक्रम का समापन सकुशल संपन्न कराया।