धूमधाम के साथ निकाला गया जुलूसे मोहम्मदी
1 min readधूमधाम के साथ निकाला गया जुलूसे मोहम्मदी
युवाओं ने लगाए गगन भेदी नारे
By अकील अहमद
बहादुरगंज गाजीपुर۔ जुलूसे मोहम्मदी का जुलूस कस्बे के मोहल्ला पठान टोली स्थित मदरसा समसिया रजा उल उलूम के सामने से जश्ने ईद मिलादुन्नबी धूमधाम के साथ निकाला गया।
सुबह कुरान खानी व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के उपलक्ष में जुलूस सैकड़ो की संख्या में निकाला। जुलूस को बीच-बीच में रुक रुक कर नाते पाक पढ़ा व नारे तकबीर, नारे रिसालत जैसे नारों से गूंज रहा था। यह जुलूस पठान टोली के रास्ते होकर डाकघर, हनुमान मंदिर, बरतर, दर्जी टोला, गन फैक्ट्री, डॉक्टर रामवृक्ष गली, दक्षिण मोहल्ला, सदर बाजार, मुख्य बाजार, नगर पंचायत, छावनी, पुरानीगंज, भूमिहार टोली होते हुए डकीनगंज के रास्ते पुनः मदरसा समसिया रजा उल उलूम के सामने जाकर जुलूस समाप्त हुआ।
वहीं पर मौलाना मोहम्मद शोऐब साहब बरकाती ने पैगंबर मोहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी प्राणी एक समान होते हैं किसी प्राणी को दुख नहीं देना चाहिए, आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए, उन्होंने पूरी दुनिया में प्रेम का संदेश दिया है। वहीं अंत में दुआ खानी की गई जिसमें अपने देश में भाईचारा व मोहब्बत कायम रहे और सभी लोगों के अंदर प्रेम और भाईचारे का संचार हो।
इस अवसर पर मास्टर मोहम्मद अली खान, बबलू खान, मुस्तफा खान, परवेज खान, सद्दाम खान, निजामुद्दीन खान, रईस खान, अज्जू खान, आरिफ खान, अबूसाद खान, सिकंदर खान,उमेश जयसवाल, जफर अकील, वकार खान, सहाब खान, वसीक अदरवी आदि थे जबकि प्रशानिक अमले में नायब तहसीलदार तथा क्षेत्रीय लेखपाल के अलावा चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।