Big breaking Road accident in Gazipur सड़क हादसे में नौजवान की दर्दनाक मौत
1 min readRoad accident in Gazipur सड़क हादसे में नौजवान की दर्दनाक मौत
नौजवान की अचानक मौत से परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
नौजवान की मौत से कस्बे में मचा हाहाकार
अकील अहमद
बहादुरगंज गाज़ीपुर۔ सड़क हादसे में नौजवान की मौत से कस्बे में हाहाकार मच गया तथा परिजनों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
CM Dhami air inspection आज सीएम पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ के आपदाग्रस्त क्षेत्र का हवाई सर्वे करेगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला पुरानीगंज वार्ड नम्बर 1 निवासी सूर्यप्रकाश शर्मा के 21 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार शर्मा उर्फ गुलशन कुमार शर्मा नित्य की भांति मऊ जनपद के सांई फार्मेसी में बतौर वास अकाउंटेंट काम करता था और वह कल भी फार्मेसी पर गया हुआ था ।
सीएम धामी ने पत्रकारों के लिए की बड़ी घोषणा
किसी जांच की रिपोर्ट देने वह कोतवाली क्षेत्र के बलिया मोड़ पर अपने दोस्त की बाईक से जा रहा था कि अचानक तिराहे के पास खड़ी ट्रेला से वह अपनी बाईक लेकर उसमें जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह 15 से 20 फिट ऊपर उछल गया और मौके पर ही प्रशांत की दर्दनाक मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी तो उन्होंने प्रशांत को लेकर सदर अस्पताल मऊ चिकित्सीय परीक्षण के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने चिकित्सीय परीक्षण कर प्रशांत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस इसकी सूचना परिवार वालों को दी तो सूर्य प्रकाश शर्मा को दी तो उन्होंने इसकी सूचना अपने छोटे भाई संजीव कुमार शर्मा को दी परिजन सदर अस्पताल मऊ पहुंचे जहां पर कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए शव का पोस्टमॉर्टम कर लाश को परिजनों को सौंप दिया और परिजन शव को लेकर अपने घर को आ गए।
Helicopter crash 5 death, Nepal हेलीकॉप्टर क्रैश 5 की मौत 3 मिनट में टूटा टर्मिनल का संपर्क
लाश आते ही परिजनों सगे संबंधियों तथा मोहल्ले वालों ने दहाड़ मारकर रोने लगे,स्थानीय लोगों तथा सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के साथियों द्वारा मौके पर पहुंच कर परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त कर लाश का अंतिम संस्कार कराने में सहयोग किया । मृतक अपने पीछे 1 भाई तथा दो बहनों समेत माता पिता को पीछे छोड़ गया है।