नहीं खुला कट तो होगा आंदोलन
1 min readनहीं खुला कट तो होगा आंदोलन
ब्यूरो रिपोर्ट
राजधानी देहरादून यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए दून पुलिस तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करती रहती है जिसका खामियाजा भी स्थानीय लोगों को उठाना पड़ता है मिसाल के तौर पर देहरादून हरिद्वार हाईवे पर कैलाश हॉस्पिटल के पास बने कट को बंद करने से जहां स्थानीय लोगों के सामने कई तरह की दिक्कतों खड़ी हो गई है वही छात्र-छात्राएं भी से अछूते नहीं है।
ऐसे में स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया है। जिला प्रशासन से मांग की है कि तत्काल पुराने तरीके से चल रहे मार्ग को शुरू किया जाए कट बंद होने की वजह से स्थानीय लोगों को बेवजह दूर तक चक्कर काटना पड़ रहा है ऐसे में स्थानीय लोगों ने सरकार से प्रशासन से बंद कट को शुरू करने की मांग की है स्थानीय लोगों को कहना है कि अगर प्रशासन ने उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो मंगलवार को धरना प्रदर्शन करेंगे।
हरिद्वार रोड पर जोगीवाला कैलाश अस्पताल व गोविंद हॉस्पिटल मुख्य मार्ग पर बने कटों को खुले जाने के विषयक संबंधित अधिकारियों जिलाधिकारी एसएसपी महोदय और सिटी मजिस्ट्रेट को यह ज्ञापन दिया गया कि अगर दिनांक 2 सितंबर दिन सोमवार तक कैलाश हॉस्पिटल और गोविंद हॉस्पिटल वाले कटो को नहीं खोले जाते हैं तो समस्त क्षेत्रवासीय मंगलवार को राज बैंक्विट हॉल के आगे धरने पर बैठेंगे.
इसमें ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जितेंद्र कुमार पूर्व उप प्रधान बद्रीपुर, एस एस असवाल , सुनील डोभाल , पूर्व प्रधान सुशीला देवी , राजेंद्र कुमार रमेश कुमार , गणेश ढंरियाल , निवर्तमान पार्षद सचिन थापा , मोहित वालिया , अनिल नेगी , प्रदेश सचिव इंटक नीरज भंडारी , अशोक कुमार , विनोद पवार , सुरेश सजवान , सुबोद उनियाल , सुशील सुंदरल धनंजय नेगी , विनीत बोटियाल , कार्तिक चौहान , उत्तम वर्मा , आशीष सैनी , अनित वर्मा आदि लोग मौजूद रहे