खिताबी मुकाबले आजमगढ़ ने बाजी मारी
1 min read

खिताबी मुकाबले आजमगढ़ ने बाजी मारी
अनुराग पाण्डेय प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
By अकील अहमद
बहादुरगंज गाज़ीपुर۔हिन्दू मुस्लिम एकता कबड्डी प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले आजमगढ़ ने वाराणसी को 15 के मुकाबले 21 अंकों के अंतर से परास्त कर खिताब पर कब्जा जमा लिया। खिताबी मुकाबले में आजमगढ़ ने च्वाइस रेड का फैसला किया और एक बेहद कड़े मुकाबले में बनारस को शिकस्त देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर पंचायत बहादुरगंज के वर्तमान चेयरमैन रेयाज अहमद अंसारी ने किया जिसमें नोएडा ने आजमगढ़ को परास्त कर अपने कामयाबी के सफर का आगाज किया। प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें प्रथम सेमीफाइनल में बनारस ने जे के अकादमी राय इंटरप्राइजेज को को कड़े मुकाबले में शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई जबकि दूसरे सेमीफाइनल में नोएडा को हराकर आजमगढ़ ने फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।
पूर्वांचल की इस प्रतिष्ठित कबड्डी प्रतियोगिता में हजारों की तादाद में दर्शकों ने देर शाम से लेकर दोपहर 12 बजे तक चले इस टूर्नामेंट को सफल बना दिया लोगों की दीवानगी का आलम यह था कि लोग दैनिक काम को छोड़कर इस प्रतियोगिता का आनंद ले रहे थे जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे देश के कोने कोने से बहादुरगंज या उसके आसपास के रहने वाले कबड्डी प्रेमियों ने मोबाइल के जरिए इस प्रतियोगिता का भरपूर मजा लिया और पूरी कमेटी को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
विजेता टीम को 51000 हजार रूपए तथा उपविजेता को 21 हजार एवं तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम जे के अकादमी को 10000 रुपए नकद पुरस्कार दिया गया और फाइनल मुकाबले के प्लेयर ऑफ द फाइनल एवं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अनुराग पाण्डेय घोषित किया गया जिन्होंने अपने बेहतरीन खेल से सबका दिल जीता। निर्णायक की भूमिका राजू यादव, दानिश अंसारी, जबकि कमेंट्री मोजीबुर्रहमान अंसारी, हारिस,तौहीद अब्बासी, शिवकुमार यादव इत्यादि ने की।
फाइनल के उपरांत दोनो टीमों तथा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष बहादुरगंज रियाज़ अहमद अंसारी ने कहा कि हमारा कस्बा हमेशा से गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है हम दोनो टीमों के खिलाड़ियों धन्यवाद देना चाहते हैं कि आपने अपने बेहतरीन खेल से यह मुकाम हासिल किया और उम्मीद करते हैं कि ऐसे आप लोग बेहतर प्रदर्शन करते रहेंगे हम आप सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और सभी से मिलजुलकर खेल भावना के साथ खेल खेलने पर बल दिया।
वहीं पर पूर्व जिला मंत्री भाजपा नेता धर्मेंद्रनाथ राय ने कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही सभी टीमों के खिलाड़ियों तथा उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि हारजीत खेल का हिस्सा है इससे किसी को भी निराश होने की आवश्यकता नहीं बल्कि पहले से भी बेहतर प्रयास करने की ज़रूरत है और हमेशा नई ऊर्जा और उमंग के साथ प्रदर्शन करने की आवश्यकता है।
सभी टीमों ने इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए कमेटी को धन्यवाद ज्ञापित किया और अंत में कमेटी के अध्यक्ष पिंटू राय ने सभी लोगों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर रेयाज अहमद अंसारी, धर्मेंद्रनाथ राय,वसीम अब्बासी, सुरेश राय,नकुल मद्धेशिया, तौहीद अब्बासी, जफर अकील, अर्जुन जयसवाल, डॉक्टर सैय्यद हाशमी अली, आशीष बर्नवाल, लियाकत अली, शक्ति जयसवाल, अख्तर हुसैन ऊर्फ बाबू,अमित राय, मुन्ना राय, पिंटू राय, अजय राय, लड्डू पटवा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।