Gazipur electricity bill बिजली कैम्प में उपभोक्ताओं ने जमा की बिल
1 min readबिजली कैम्प में उपभोक्ताओं ने जमा की बिल*
अनियमित बिल तथा बुनकरों का पास ऑनलाइन न होने से लोगों को भारी दिक्कत
By अकील अहमद
बहादुरगंज गाज़ीपुर۔ विद्युत विभाग द्वारा नगर पंचायत बहादुरगंज में लगाए गए कैम्प में उपभोक्ताओं ने बड़ी संख्या में अपनी अपनी बिजली बिल जमा की वहीं पर अनियमित बिल आने और बुनकरों का पासबुक ऑनलाइन फीड न होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और इससे लोगों में भारी आक्रोश भी देखने को मिल रहा है इस संबंध में लोगों ने इसकी शिकायत जब जे ई आर एन सिंह से की तो उन्होंने बताया कि रीडिंग देखकर इसका निदान किया जायेगा वहीं बुनकरों के पासबुक को ऑनलाइन करने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था एक्ससीएन गाजीपुर के यहां से ही संभव है वहीं पर बुनकरों ने कहा कि हम लोग दर्जनों बार आवेदन देकर थक चूके हैं इसका त्वरित रूप से निदान होना चाहिए जिससे कि हम लोग भी अपनी अपनी बिजली बिल निर्बाध रूप से जमा कर सकें वहीं पर समावेशी साथी जफर अकील ने कहा कस्बे के लोगों की समस्याओं पर संबंधित अधिकारों को प्राथमिकता के तौर पर हल करना चाहिए जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े और लोगों को उनकी समस्याओं से निजात मिले।
वहीं पर एकराम सिद्दीकी ने बताया कि इस कैम्प में 532285 रूपये जमा हुए जिसमें 82 बुनकरों ने अपने अपने पासबुक पर बिल जमा करवाया।
इस अवसर पर जे ई बहादुरगंज आर एन सिंह,बड़े बाबू राघवेंद्र सिंह,एकराम सिद्दीकी, जितेन्द्र सिंह,पवन मौर्या, रमेश यादव, छोटू मिश्रा, नन्हे खान, चौधरी, कासिम अंसारी, जितेन्द्र यादव,जफर अकील, मोहम्मद रिज़वान इत्यादि लोग उपस्थित थे।