गोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना देहरादून ने भव्य ढंग से मनाया गांधी जयंती, लाल बहादुर शास्त्री जयंती तथा वरिष्ठ नागरिक सम्मान।
1 min readगोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना देहरादून ने भव्य ढंग से मनाया गांधी जयंती, लाल बहादुर शास्त्री जयंती तथा वरिष्ठ नागरिक सम्मान
ब्यूरो रिपोर्ट
दे दो हमें आज़ादी,
बिना खड्ग बिना ढाल।
साबरमती के संत,
तूने कर दिया कमाल।।
आज दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को गोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना देहरादून के सदस्यों ने सॉलिटेयर हाइट्स में सुमन लता भारद्वाज प्रेसिडेंट के घर पर बहुत ही सुन्दर कार्यक्रम का आयोजन किया। सर्व प्रथम सभी सदस्यों ने ध्वज वंदना की तथा राष्ट्र -गान गाया।दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जैसा कि हम सभी को विदित है कि केंद्र सरकार द्वारा गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाया जाता है,हम सब सदस्यों ने स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दी और लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी सादगी तथा दृढ़ निश्चय के लिए याद किया । क्लब की प्रेसिडेंट सुमन लता भारद्वाज ने तथा डिस्ट्रिक्ट मेंटोर नूतन वर्मा ने सफाई अभियान के विषय में अपने विचार व्यक्त किए। सोलिटेयर हाइट्स सोसायटी में सभी सदस्यों ने सफाई की तथा सोसायटी निवासियों को, बच्चों को कूड़ा कर्कट कूड़ेदान में डालने के लिए प्रेरित किया।
” अभिवादनशीलस्य नित्यं वृद्धोपसेविन ।
चत्वारि तस्य वर्धन्ते
आयुर्विद्या यशो: बलम्।।
हमारी संस्कृति हमें हमारे बुजुर्गों का सम्मान करना सिखाती है। इसी परंपरा का पालन करते हुए क्लब के सदस्यों ने बुजुर्गों को सम्मानित किया। उन्हें फलों की टोकरी देकर सम्मानित किया तथा उनके साथ समय बिताया। इस अवसर पर क्लब के द्वारा श्रीमती किरण वर्मा श्रीमती प्रभा वार्ष्णेय, अनिता जैन, श्रीमती बहल, श्रीमती सुषमा मिश्रा, श्री राकेश जैन, श्री विद्याभूषण भारद्वाज तथा श्रीमती नूतन वर्मा डिस्ट्रिक्ट मेंटोर श्रीमती सुमन लता भारद्वाज प्रेसिडेंट को भी सीनियर सिटीजन सम्मान से सम्मानित किया। सभी बुजुर्गों के चेहरे प्रसन्नता से चमक उठे। सभी सदस्यों ने बुजुर्गों का सम्मान करके असीम खुशी का अनुभव किया। हमने इस अवसर पर बुजुर्गों से दीप प्रज्वलित कराया तथा केक कटवा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।वैसे तो हमारी संस्कृति हमें सदैव ही बुजुर्गों का आदर सम्मान करना सिखाती है, इस माह के प्रोजेक्ट सीनियर सिटीजन सम्मान के अन्तर्गत क्लब के सदस्यों ने इस माह को सीनियर सिटीजन सम्मान माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया। नूतन वर्मा डिस्ट्रिक्ट मेंटोर ने इस अवसर पर अपने जन्मदिन की भव्य पार्टी का आयोजन करके सबके लिए स्वादिष्ट जलपान की व्यवस्था की।
इस अवसर पर नूतन वर्मा, अनिता जैन , रश्मि वार्ष्णेय अर्चना शर्मा, अर्चना शाह, सुषमा मिश्रा आदि, ज्योति बहल आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे। क्लब की एक सदस्या रश्मि वार्ष्णेय ने इस अवसर पर हंगर रिलीफ प्रोजेक्ट के अन्तर्गत 25 बच्चों को बिस्कुट के पैकेट भी बांटे। बिस्कुट पाकर सभी बच्चों के चेहरे प्रसन्नता से भर गए।