Ayodhaya updates news निर्माणाधीन राम मंदिर का जायजा लेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
1 min read

Ayodhaya updates news निर्माणाधीन राम मंदिर का जायजा लेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
पंकज पांडे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 19 फरवरी को दौरा प्रस्तावित है । जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में लगभग 5 घंटे का वक्त बिताएंगे । 10:40 पर राम कथा पार्क हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा हनुमानगढ़ी में पूजा-अर्चना करेंगे इसके बाद राम जन्मभूमि परिसर में रामलला का दर्शन करेंगे जहां पूजा अर्चना प्रस्तावित है इसी तरह से भगवान श्री राम के निर्माणाधीन मंदिर का भी जायजा लेंगे।
लगभग 5 घंटे अयोध्या में रहेंगे 10:40 पर पहुंचेंगे अयोध्या धाम, राम कथा पार्क हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतरेगा सबसे पहले हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन, करेंगे।दर्शन पूजन के बाद राम जन्मभूमि परिसर में रामलला का दर्शन करेंगे ।
राम मंदिर निर्माण की प्रगति का राम पथ, भक्ति पथ व जन्मभूमि पथ का निरीक्षण करेंगे । सेतु निगम द्वारा निर्माणाधीन समपार 111 व 112 का निरीक्षण करेंगे ,मणिराम छावनी में महंत नृत्यगोपालदास से मुलाकात करेंगे, अशर्फी भवन में राम भवन का लोकार्पण करेंगे।
1:30 पर पहुंचेंगे सर्किट हाउस, सर्किट हाउस में संतो व जनप्रतिनिधियों के साथ लंच करेंगे ।2:05 पर आयुक्त सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। बैठक के बाद निर्माणाधीन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एयरपोर्ट निरीक्षण करेंगे, दर्शन नगर में सूर्यकुंड के सौंदर्यीकरण का निरीक्षण करेंगे।, 4.40 पर राम कथा पार्क हेलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना होंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 19 फरवरी को अयोध्या द्वारा प्रस्तावित हुआ जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10:00 बज कर 11 मिनट पर अयोध्या आएंगे सबसे पहले अयोध्या में उनका हनुमान घड़ी में पूजा अर्चना करना प्रस्तावित है इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला के दर्शन कार्य करेंगे सेतु निर्माण निगम के जरिए बन रहे मणिराम आश्रम पहुंचकर महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात करेंगे।
1:00 से 1:30 तक सर्किट हाउस में संतोष से मिलने का कार्यक्रम है 2:00 बजे के बाद अधिकारियों के साथ योजनाओं को लेकर बैठक करेंगे पी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला के दर्शन करेंगे निर्माणाधीन भगवान श्री राम के मंदिर का भी जायजा लेंगे।