Ayodhya News सुभाष इंटर कॉलेज सरैया के अर्थशास्त्र के प्रवक्ता विनोद कुमार राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार से होगें पुरस्कृत
1 min readसुभाष इंटर कॉलेज सरैया के अर्थशास्त्र के प्रवक्ता विनोद कुमार राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार से होगें पुरस्कृत
केके पाण्डेय गोसाईगंज (अयोध्या)
सुभाष इंटर कॉलेज सरैया के अर्थशास्त्र के प्रवक्ता विनोद कुमार तिवारी को प्रदेश के राज्यपाल द्वारा राज्य शिक्षक पुरस्कार 2022के लिए चुना गया।
विद्यालय में शुक्रवार को समारोह पूर्वक अभिनंदन किया गया। स्वागत समारोह की शुरुआत विद्यालय के संस्थापक स्व रामकृपाल सिंह के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रजवलन से हुई। प्रबंधक नीरज सिंह ने उन्हें शिक्षा के प्रति एक समर्पित व्यक्तित्व बताया।
कहा कि विनोद कुमार विद्यालय के सभी कार्यक्रमों बढ़ चढ़ कर भाग लेते हुए अपने बहुआयामी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
प्रधानाचार्य देवव्रत सिंह ने कहा कि विद्यालय के शिक्षक को राज्य पुरस्कार के लिए चुना जाना विद्यालय सहित जिले के लिए गौरव की बात है। इससे विद्यालय परिवार बहुत ही गौरवान्वित है।
उनका कहना है कि आज गुणवत्ता भारी शिक्षा की आवश्यकता है क्योंकि जिस तरह से तकनीकी का इस्तेमाल हो रहा है ऐसे में शिक्षा के स्तर को बनाए रखने के लिए शिक्षकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है जिस तरह से अर्थशास्त्र के प्रवक्ता अपनी प्रतिभा के साथ पठन-पाठन का काम कर रहे हैं उन्हें राज्य स्तरीय पुरस्कार मिलना सभी के गौरवान्वित करता है ऐसे में शिक्षा के स्तर को और बेहतर करने में अन्य शिक्षकों को भी प्रेरणा मिलेगी उनका कहना है कि विद्यालय लगातार शिक्षा के क्षेत्र में नए बुलंदियों को हासिल का काम कर रहा है।
खेल शिक्षक केएन सिंह ने भी उन्हें उत्कृष्ट और बहुमुखी प्रतिभा का शिक्षक बताते हुए उनके शिक्षण कार्यों की सराहना की। स्वागत से अभिभूत विनोद कुमार तिवारी ने इसका श्रेय विद्यालय के संस्थापक,प्रधानाचार्य और अपने सहयोगी शिक्षकों , परिजनों व सभी शुभचिंतकों को दिया।
इस अवसर पर प्रबंधक,प्रधानाचार्य के अलावा प्रशिक्षक केएन सिंह, राम सिंह, अमरनाथ सिंह, अरुण सिंह,अजय शुक्ल,महेंद्र कुमार, रणधीर, एसपी सिंह,कृष्ण कुमार सिंह अखण्ड प्रताप सिंह,आदि सभी शिक्षणेत्तर कर्मी उपस्थित रहे। उधर पूर्व सांसद और एमएलसी हरिओम पांडेय, यंग्स क्लब के सचिव गिरिजाशंकर सिंह, श्री पाल सिंह,प्रभाशंकर वर्मा,शिक्षक नेता कृष्ण कुमार पांडेय ब्लाक मंत्री पंकज पांडेय आदि लोगों ने प्रसन्नता जताई है।