प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए निरंतर सरकार कर रही है काम :विनोद उनियाल
1 min read
प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए निरंतर सरकार कर रही है काम :विनोद उनियाल
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड में उद्योगों की दिशा में कई पहल की गई हैं। राज्य सरकार ने उद्योगों के विकास के लिए उत्तराखण्ड राज्य औद्योगिक विकास निगम लि॰ (SIDCUL) की स्थापना की है, जो उद्योगों को बढ़ावा देने और औद्योगिक अवसंरचना को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ¹।
राज्यमंत्री विनोद उनियाल ने उद्योग निदेशालय पहुंच कर अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि महिलाओं के लिए सभी योजनाओं की जानकारी के लिए पुस्तिका निकाली जायेगी,जिसमें सारी जानकारियां एक बार में ही मिल जायेंगी।उद्यमिता की ओर महिलाओं व छात्राओं का बहुत रूझान है,जिसे अपना कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं।हमारी केन्द्र व राज्य सरकार इस दिशा में बहुत काम कर रही है,स्वरोजगार से ही आत्मनिर्भर बनेंगें।जिला उद्योग केन्द्र देहरादून में बहिनें प्रशिक्षण ले रही हैंउनसे मुलाकात की व प्रशिक्षण के दौरान बनाये सामान का अवलोकन किया जिसकी गुणवत्ता ठीक थी।बैठक में संयुक्त निदेशक अनुपम त्रिवेदी, संयुक्त निदेशक चंचल बोरा,महाप्रबधक अंजनी रावत,मनवीर पंवार आदि उपस्थित रहे।
उत्तराखंड में उद्योगों के प्रकार
– _विनिर्माण उद्योग_: राज्य में विनिर्माण उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं।
– _सेवा क्षेत्र_: सेवा क्षेत्र में भी उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं।
– _फार्मा उद्योग_: उत्तराखंड में फार्मा उद्योग को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
– _आईटी उद्योग_: राज्य में आईटी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं ¹।
उत्तराखंड सरकार की योजनाएं:
– _मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना_: इस योजना के तहत प्रवासी मजदूरों को अपना रोजगार शुरू करने के लिए ऋण प्रदान किया जाता है।
– _मुख्यमंत्री प्रवासी स्वरोजगार योजना_: इस योजना के तहत प्रवासी मजदूरों को अपना रोजगार शुरू करने के लिए ऋण प्रदान किया जाता है
उत्तराखंड में औद्योगिक विकास को लेकर सरकार कई तरह की योजनाएं भी चल रही हैं प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है कौशल विकास के क्षेत्र में भी किया काम किया जा रहा है महिलाओं को भी आर्थिक आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार निरंतर काम कर रही है।