Big news Uttrakhand पर्वतों के बीच स्थित मंदिर में 9 किलो सोने का लगेगा कलश, दूर से देखे की चमक
1 min read



पर्वतों के बीच स्थित मंदिर में 9 किलो सोने का लगेगा कलश, दूर से देखे की चमक
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा ना सिर्फ एक धार्मिक यात्रा है बल्कि यहां के आर्थिक विकास का मूल आधार ही है 22 अप्रैल से प्रदेश में चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है गंगोत्री यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे 25 अप्रैल को केदारनाथ के और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।
इस बार अभी तक बद्रीनाथ केदारनाथ धाम के लिए ढाई लाख से अधिक श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं जबकि यमुनोत्री और गंगोत्री के लिए अब तक लगभग 90000 श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं ।
इस तरह से प्रदेश में चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है माना जा रहा है कि अप्रैल के महीने में यात्रा में तेजी देखने को मिलेगी उसके मद्देनजर प्रदेश सरकार ने अपनी तैयारी तेज कर दी है केदारनाथ धाम में मंदिर परिसर के पास रेलिंग लगाई जाएगी ताकि एक निश्चित दूरी तक श्रद्धालु जूते पहनकर जाए इसके लिए भी काम शुरू किया जा रहा है
मंदिर के पीछे की दिव्य शिला को किया जाएगा संरक्षित
इसी तरह से मंदिर के पीछे दिव्य शिला जो एक बहुत बड़ी चट्टान है उसको भी संरक्षित करने के लिए अब एक रेलिंग लगाई जाएगी ताकि श्रद्धालु दूर से ही दिव्य शिला के दर्शन प्राप्त कर सकें ।
2013 की आपदा के दौरान केदारनाथ मंदिर के ठीक पीछे एक बहुत बड़ा चट्टान आया था और उस चट्टान के आने की वजह से मंदिर सुरक्षित रहा उसे दिव्य शिला का रूप नाम दिया गया क्योंकि उससे मंदिर को होने वाले नुकसान ने बचा लिया था इस तरह से मंदिर परिसर के साथ दिव्य शिला को भी संरक्षित करने की दिशा में बद्री केदार समिति ने कदम उठाना शुरू कर दिया है।
श्री बद्री केदार समिति के अध्यक्ष अजय अजेंद्र के मुताबिक केदारनाथ धाम के मंदिर में के लिए कलश लगाने का काम होने जा रहा है । तकरीबन 9 किलो सोने का कलश लगाया जाएगा। जिस की प्लानिंग कर ली गई है। दानदाताओं के नाम गोपनीय रखे गए हैं।