Dehradun municipal election कांग्रेस पार्टी पूरी शिद्दत के साथ लड़ेगी निकाय चुनाव: सुनीता प्रकाश
1 min read

Dehradun municipal election कांग्रेस पार्टी पूरी शिद्दत के साथ लड़ेगी निकाय चुनाव: सुनीता प्रकाश
Dehradun bureau report
20 अक्टूबर देहरादून कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता सुनीता प्रकाश ने कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ अपने कैंप कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की जिसमें निकाय चुनाव को लेकर के चर्चा की गई कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनीता प्रकाश का कहना है कि कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ निकाय चुनाव लड़ेगी इसको लेकर के पास पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बनाई जा रही है ।
उनका कहना है कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा के उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया है चाहे वह मंगलौर का विधानसभा उपचुनाव रहा हो या बद्रीनाथ का रहा हो इससे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित है और जनता का आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है
उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी निकाय चुनाव को भी लड़ेगी और जीत को हासिल करेगी सुनीता प्रकाश का कहना है कि जिस तरह से निकाय चुनाव को लेकर के कांग्रेस पार्टी रणनीति बना रही है ऐसे में जनता का आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी को जरूर मिलेगा ।
वहीं उन्होंने भाजपा पर भी हमला बोला है उनका कहना है कि भाजपा ने नगर निगम में किस तरह से काम किया है यह सबके सामने है क्योंकि नगर निगम मेंजो सड़क बिजली और स्थानीय लोगों की समस्याएं रही है वह जस की तस पड़ी हुई है उसे पर कोई काम नहीं हुआ है । अधिकारियों की मिली भगत से सरकारी धन का दुरूपयोग हुआ है उनका कहना है कि जनता अच्छी तरह से जानती है कि निकाय नगर निगम में पिछले 5 साल में किस तरह से सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनीता प्रकाश ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक में इस बात को दोहराया कि निकाय चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है और ऐसे में सभी को शिद्दत के साथ काम करने की जरूरत है ताकि जनता का आशीर्वाद पार्टी के प्रत्याशियों को मिल सके और पार्टी निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर सके ।ऐसे में सभी को एकजुट होकर निकाय चुनाव में काम करने की जरूरत है।