By election Kedarnath भाजपा ने केदारनाथ उपचुनाव के लिए आशा नौटियाल को बनाया प्रत्याशी
1 min read

By election Kedarnath भाजपा ने केदारनाथ उपचुनाव के लिए आशा नौटियाल को बनाया प्रत्याशी
By दीपक नारंग
केदारनाथ उपचुनाव के लिए भाजपा ने आशा नौटियाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है पूर्व विधायक आशा नौटियाल काफी समय से क्षेत्र में सक्रिय रही है काफी विचार मंथन के बाद भाजपा ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है भाजपा ने अपने प्रत्याशी के समर्थन में कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर प्रचार प्रसार करने की अपील भी की है
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान
By election Kedarnath 20 November भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि केंद्रीय पार्लियामेंट बोर्ड ने अपने प्रत्याशी के नाम पर विचार मंथन किया । इसके बाद उपचुनाव के लिए आशा नौटियाल को प्रत्याशित घोषित किया है उनका कहना है कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करेंगे ।और प्रचार प्रसार करेंगे उनका कहना है कि केदारनाथ की देवतुल्य जनता केदारनाथ के विकास के लिए तैयार है भाजपा बेहतर प्रदर्शन करेगी और जीत हासिल करेगी उनका कहना है कि भाजपा जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में विकास कार्य कर रही है इससे भाजपा को जनता का आशीर्वाद मिलेगा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धमी ने आशा नौटियाल को दी बधाई
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर आशा नौटियाल के भाजपा प्रत्याशी घोषित किए जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ की जनता से भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के पक्ष में मतदान करने की अपील की है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संदेश में कहा है पिछले 10 साल से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केदारनाथ में विकास कार्य हो रहा है और ऐसे में जनता ने भी विकास कार्य को देखा है केदारनाथ की जनता डबल इंजन की सरकार की योजनाओं को आगे ले जाने के लिए तत्पर है
Polling at 20 November आपको बता दें कि 29 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख है 20 नवंबर को केदारनाथ उपचुनाव के लिए मतदान होना है कांग्रेस पार्टी भी अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है कांग्रेस पार्टी को कई क्षेत्रीय दलों का समर्थन भी है जिसमें समाजवादी पार्टी ने भी कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है दूसरी तरफ भाजपा खुद चुनावी मैदान में है 20 नवंबर को जनता जनार्दन अपना जनादेश देगी 23 नवंबर को मतगणना होगी.