जीवन में सात संकल्प ले, जीवन पूरी तरह बदल जाएगा ।
1 min readजीवन में सात संकल्प ले, जीवन पूरी तरह बदल जाएगा ।
अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के जनपद अंबेडकर नगर के ब्लाक भीटी के ग्राम पंचायत आर्मी में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। साधक हरिराम यादव के पैतृक आवास पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित कामता प्रसाद त्रिपाठी कथा प्रवचन कर रहे हैं कथावाचक कामता प्रसाद त्रिपाठी का कहना है कि कथा सुनने के पहले अगर कोई श्रोता सात संकल्प लेता है। तो उसका जीवन पूरी तरह से बदल जाता है ।
सात संकल्प
1अपने जीवन में सदा सत्य बोलेंगे
2 किसी की निंदा नहीं करेंगे
3 माता-पिता के साथ सभी प्राणियों का आदर करेंगे
4 सदा भोजन ग्रहण करने के पहले ईश्वर का स्मरण करेंगे
5 किसी भी निर्बल दुर्बल को नहीं सताएंगे
6 कभी अपने पद अथवा धन का घमंड नहीं करेंगे
7 गौ सेवा करने के साथ ईश्वर के नाम का सदा जाप करेंगे
पंडित कामता प्रसाद त्रिपाठी का कहना है कि मैं व्यास की पीठ से श्री नारायण के प्रताप से वचन देता हूं कि जो सातों संकल्प का अपने जीवन में पूरी तरह से निर्वहन करते हैं उनका जीवन सफल हो जाता है और सभी कार्य उनके सिद्धि को प्राप्त होते हैं।
उनका कहना है कि जो भक्तगण सातों नियमों का पालन 1 साल तक अनुशासन के साथ कर लेते हैं उनके जीवन में परिवर्तनकारी बदलाव आता है ।
उनका कहना है कि वर्षों से कथा सुनाई है कई ऐसे भक्त हैं जो उनके मार्गों का अनुकरण किया है और उनके जीवन में परिवर्तनकारी बदलाव आया ।
साधक हरिराम यादव अपने परिजनों के साथ कथा का श्रवण कर रहे हैं उनका कहना है कि चारों धामों की यात्रा ईश्वर की अनुकंपा से उन्होंने पूर्व किया है इस उपलक्ष्य में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन उनके पैतृक आवास पर किया जा रहा है जिसमें धूमधाम से कथा का प्रवचन चल रहा है । जिसमें सभी क्षेत्रवासी मित्रगण और परिजन रिश्तेदार शामिल रहे हैं
आपको बता दें कि कथा में हरिराम यादव के पुत्र राकेश और राजेश साधकों में शामिल है जिनके देखरेख में सभी तरह की व्यवस्थाएं संपन्न हो रही है।