थाना अहिरौली के रानीपुर गिलांत गांव में युवक की निर्मम हत्या,
1 min read
थाना अहिरौली के रानीपुर गिलांत गांव में युवक की निर्मम हत्या,
आरोपी के घर पर बुलडोजर?
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के जनपद अंबेडकर नगर के थाना अहरौली क्षेत्र के रानी पुर गिलांत में 27 साल के युवक राम आशीष यादव की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि आज तड़के जब वह अपने घर से शौच के लिए निकला था तकरीबन एक घंटा का वक्त गुजारने के बाद जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की मृतक घर से तकरीबन 1 किलोमीटर की दूरी पर एक बाग के पास खून से लथपथ रामाशीष का शव बरामद हुआ।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी विशाल पांडे ने मौके का मुआयना किया। फॉरेेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची।
उनका कहना है कि थाना अहरौली क्षेत्र के रानीपुर जिलनट गांव में एक युवक की हत्या घटना सामने आई है मृतक के भाई ओमप्रकाश की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आरोपी राजेश का मृतक क्या जनता था राज
अभी तक मामले में मुख्य आरोपी राजेश कुमार के साथ दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है मृतक के भाई ओमप्रकाश की तहरीर में राजेश कुमार रामनयन सचिन जितेंद्र कुमार सन्नी और राजेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
हरियाणा में रचा गया हत्या का प्लान
ओमप्रकाश के मुताबिक मृतक राम आशीष और मुख्य आरोपी राजेश हरियाणा में शादी कराने का काम करते थे दोनों में शादी के दौरान पैसों को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ था कुछ महीने पहले मुख्य आरोपी राजेश कुमार ने मृतक राम आशीष को जान से मारने की धमकी दी थी और कहा था जब तक वह मृतक को मार नहीं देगा तब तक वे जेल नहीं जाएगा। मगर पुलिस ने इस मामले को लेकर समझौता करा दिया थ।
रानीपुर के आसपास के बदमाशों पर भी है पुलिस की नजर
पूर्व में हत्या लूट डकैती जैसे मामलों में शामिल बदमाशों को भी पुलिस ने रडार पर लिया है सर्विलेंस पर लेकर मुख्य आरोपी राजेश कुमार की कॉल डिटेल पुलिस चेक कर रही है ।
सूत्रों का कहना है कि पुलिस की पूछताछ में राजेश कुमार ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की मगर जब पुलिस ने कढ़ाई के साथ पूछताछ की तो मुख्य आरोपी राजेश कुमार ने हत्या से संबंधित कई राज का खुलासा किया है बताया जा रहा है की मुख्य आरोपी के बैंकिंग डिटेल्स भी चेक किया जा रहे हैं
स्थानीय लोगों ने बुलडोजर की कार्रवाई की उठाई मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जिस तरह से योगी सरकार बदमाशों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई कर रही है इस तरह से आरोपी के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए
आसपास के क्षेत्र में दबंगई गुंडई करने वालों पर भी पुलिस नकेल कसने की तैयारी में है
मुख्य आरोपी राजेश कुमार के संपर्क में रहने वाले अन्य लोगों के भी कॉल डिटेल चेक कराई जा रहे हैं जल्द ही इस मामले में और बड़ा खुलासा हो सकता है फिलहाल इस सनसनी वारदात के होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है पुलिस लगातार दस्तक दे रही है