यूपीसीएल द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को दिसम्बर माह के विद्युत उपभोग के सापेक्ष दी जा रही बिलों में भारी छूट
1 min read

यूपीसीएल द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को दिसम्बर माह के विद्युत उपभोग के सापेक्ष दी जा रही बिलों में भारी छूट
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग के टैरिफ विनियमों के अनुसार यदि यूपीसीएल की मासिक विद्युत क्रय लागत अनुमोदित विद्युत क्रय लागत से अधिक होती है तो उसे उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में फ्यूल एण्ड पावर पर्चेच कॉस्ट एडजेस्टमेंट (थ्च्च्ब्।) मद में चार्ज किया जाता है,
इसके विपरीत यदि मासिक विद्युत क्रय लागत अनुमोदित विद्युत क्रय लागत से कम होती है तो उसे उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में थ्च्च्ब्। मद में वापिस किया जाता है। माननीय आयोग ने टैरिफ आदेष 28-03-2024 द्वारा वर्श 2024-25 की औसत विद्युत क्रय लागत रु0 5.03 प्रति यूनिट अनुमोदित की गयी थी, जिसके सापेक्ष यूपीसीएल की माह अपै्रल, 2024 से अक्टूबर, 2024 की अवधि में औसत विद्युत क्रय लागत रु0 4.69 प्रति यूनिट रही। इस प्रकार अपै्रल, 2024 से अक्टूबर, 2024 की अवधि में यूपीसीएल की विद्युत क्रय लागत में अनुमोदित विद्युत क्रय लागत के सापेक्ष रु0 0.34 प्रति यूनिट (6.77 प्रतिषत) की कमी आयी, जिसके कारण विद्युत क्रय लागत मद में भारी बचत हुई। विद्युत क्रय लागत में इस प्रकार हुई बचत की धनराषि को यूपीसीएल द्वारा मासिक आधार पर उपभोक्ताओं को विद्युत बिलों में एफपीपीसीए मद में छूट प्रदान की जा रही है।
यूपीसीएल द्वारा पूर्व माह की भांति माह दिसम्बर, 2024 में भी रू0 103.52 करोड़ (रू0 0.85 प्रति यूनिट) की उपभोक्ता बिलों में छूट प्रदान करने के आदेष निर्गत किये गये हैं। माह दिसम्बर, 2024 के विद्युत उपभोग के सापेक्ष बिजली बिलों में श्रेणीवार थ्च्च्ब्। मद में मिलने वाली छूट निम्नानुसार हैः
उपभोक्ता श्रेणी प्रति यूनिट छूट
घरेलू 25 पैसे से 68 पैसे
अघरेलू 98 पैसे
गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी 92 पैसे
प्राइवेट ट्यूबवैल 30 पैसे
कृशि गतिविधयां 42 पैसे
एलटी इण्डस्ट्री 91 पैसे
एचटी इण्डस्ट्री 91 पैसे
मिक्स लोड 85 पैसे
रेलवे टैªक्षन 85 पैसे
ईवी चार्जिंग स्टेषन 81 पैसे