Almora News पॉजिटिव एटीट्यूड से मिलती है सफलता, सफलता का नहीं है कोई शॉर्टकट
1 min readपॉजिटिव एटीट्यूड से मिलती है सफलता, सफलता का नहीं है कोई शॉर्टकट
ललित बिष्ट
अल्मोड़ा
Almora पुलिस एवं नेहरु युवा केन्द्र अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वाधान से पाँलीटेक्निक कालेज द्वाराहाट में करियर मार्गदर्शन कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसपी अल्मोड़ा रचिता जुयाल के निर्देशानुसार अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नेहरु युवा केन्द्र अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वाधान में पॉलीटेक्निक कॉलेज द्वाराहाट में कैरियर कॉउंसलिंग कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें सीओ आँपरेशन ओशिन जोशी ने करियर मार्गदर्शन कार्यशाला कार्यक्रम में प्रतिभाग कर काँलेज के छात्र-छात्राओं से करियर के सम्बन्ध में संवाद स्थापित किया गया। छात्र –छात्राओं को जीवन में अनुशासन का महत्व समझाते हुए हमेशा अनुशासन बनाये रखने तथा अपने रुचि के अनुसार भविष्य का चुनाव करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने हेतु प्रेरित किया गया। प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी देकर मार्गदर्शन किया गया तथा इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों का जवाब देकर उनकी शंकाओं को दूर किया गया।
साथ ही छात्र-छात्राओं को नशे के विरुद्ध जागरुक करते हुए कहा कि एक आदर्श समाज व राष्ट्र के विकास में युवाओं का योगदान सबसे अहम होता है, नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए युवा पीढ़ी को आगे आना होगा, जिससे हम समाज के हर वर्ग को नशे के दलदल में फँसने से बचाने में सफल हो सकेंगे।
जिला कमाण्डेंट होमगार्डस नितिन काकेरवाल द्वारा भी छात्र-छात्राओं की करियर काउंसलिंग कर उनका मार्गदर्शन किया गया तथा पूछे गये सवालों का जवाब देकर संतुष्ट किया गया।
अनुशासन में रहकर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए उस देश की प्राप्ति का कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं होता है ऐसे में कड़ी मेहनत कुशल मार्गदर्शन और अनुशासन में रहकर कोई भी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमेशा कड़ी मेहनत करनी चाहिए। तभी लक्ष्य की प्राप्ति हो पाती है ऐसे में अपने लक्ष्य के प्रति हमेशा पारदर्शी नजरिया रखना चाहिए।