Ayodhya news श्री राम के उद्घोष के साथ अयोध्या में नगर परिक्रमा संपन्न भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने की शिरकत
1 min readश्री राम के उद्घोष के साथ अयोध्या में नगर परिक्रमा संपन्न भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने की शिरकत
BY-पंकज पाण्डेय अयोध्या
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर न्यास ट्रस्ट के ट्रस्टी सदस्य महंत दिनेन्द्र दास की अध्यक्षता में चैत्र कृष्ण अमावस्या के पावन अवसर पर अयोध्या के संत महंतों संग जन मानस के सैलाब ने परिक्रमा किया।
परिक्रमा का शुभारंभ न्यास के ट्रस्टी सदस्य महंत दिनेन्द्र दास निर्मोही अखाड़ा रामघाट द्वारा श्रीराम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न व हनुमान की झांकी की आरती पूजन अर्चन पश्चात मतगजेन्द्र मंदिर से गाजे बाजे हांथी घोडे संग किया गया ।
परिक्रमा श्री हनुमान व श्री राम लला जी/श्री राम लला जन्मभूमि के किनारे-किनारे मुख्य मार्ग होते हुए मतगजेन्द्र मंदिर से हनुमान गढी चौराहा, टेढी बाजार चौराहा से अशर्फी भवन चौराहा होते हुए पुन: मतगजेन्द्र मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई।
परिक्रमा में शामिल भक्त जनों साधू संतों पर नगर बासियों ने जहां पुष्प वर्षा किया वहीं रास्ते में पडने वाले मठ मंदिरों से निकल निकल कर जगह-जगह साधू संतों ने आरती इत्यादि करते हुए अभिभूत दिखे।
नगर परिक्रमा में भारी तादाद में श्रद्धालुओं स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया इस मौके पर जय श्रीराम के उद्घोष के साथ परिक्रमा संपन्न हुई संतों का कहना है कि भगवान श्री राम सब पर प्रीत करते हैं क्योंकि रामचरितमानस में तुलसीदास ने लिखा है जिस समय हनुमान जी सीता माता की खोज के लिए लंका गए थे और जब विभीषण की कुटिया में पहुंचे तो विभीषण ने कहा
अब मोहि भा भरोस हनुमंता ,बिनु हरि कृपा मिलें नही संता
अर्थात इस बात का मुझे भरोसा हो गया है कि बिना प्रभु की कृपा से संत से मुलाकात नहीं होती है ,
हनुमान जी ने कहा
सुनहु विभीषण प्रभु की रीति , सदा करें सेवक पर प्रीति,
गवान श्री राम बहुत दयालु है अपने भक्तों पर सदा प्रेम करते हैं
परिक्रमा में श्रीराम लला मंदिर निर्माण न्यास ट्रस्ट के ट्रस्टी सदस्य महंत दिनेन्द्र दास जी महाराज निर्मोही अखाड़ा संग तीन कलशा मंदिर के महंत गिरीश पति त्रिपाठी,कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू ,मिंटू प्रधान,अभिषेक मिश्रा, दिलीप तिवारी,सुमित तिवारी,हिमांशु मिश्रा,पवन तिवारी,केके पाण्डेय,बिनय तिवारी,कुलदीप सिंह,अवधेश सिंह, बिनोद बाबा, तिवारी बाबा,परमानन्द सिंह, चन्द्र मणि पाण्डेय, मुकेश मिश्रा,प्रेम तिवारी,भास्कर तिवारी,जिला जीत,संजय पाण्डेय,संजीव जायसवाल, निरंकार पाण्डेय, प्रा शिक्षक संघ ब्लाक मंत्री पंकज पाण्डेय आदि शामिल रहे।