South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

धामी को दिल्ली मे स्टार प्रचारक बनाने से बड़ी जीत निश्चित:भट्ट

1 min read

 

धामी को दिल्ली मे स्टार प्रचारक बनाने से बड़ी जीत निश्चित:भट्ट

देहरादून 16 जनवरी। भाजपा ने मुख्यमंत्री धामी को दिल्ली चुनाव में स्टार प्रचारक बनाए जाने को वहां बड़ी जीत के लिए अहम बताया है। वहीं उनके वहां जाने से 25 लाख से अधिक उत्तराखंडी प्रवासियों का भाजपा के पक्ष में एकजुट होने का दावा किया।

प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने कहा, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी मिलने से कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली में रहने वाले राज्य के प्रवासियों में उत्साह का माहौल है। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा, उनके साथ देवभूमि के विकास, समृद्धि और ऐतिहासिक कार्य भी वहां के विधानसभा चुनाव में चर्चा का विषय बनेंगे। जो दिल्लीवासियों में भाजपा की सरकारों के पार्टी विश्वास बढ़ाने में मददगार होंगे।उन्होंने कहा, यह हम सबके लिए गौरव का विषय है कि धामी उत्तराखंड के ही नहीं पूरे देश के नेता बन गए है। उनके द्वारा उत्तराखंड में लिए ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय आज देश के विभिन्न राज्यों में नजीर बन गए हैं। यही वजह है कि इससे पूर्व लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने देश भर में 60 से अधिक स्थानों पर पार्टी ने प्रचार की जिम्मेदारी दी थी। इन सभी स्थानों पर परिणाम भाजपा के पक्ष में बेहतर आए थे। इसके बाद जहां जहां भी विधानसभा चुनाव हुए वहां भी पार्टी को बड़ा लाभ मिला है, अब चाहे महाराष्ट्र हो, हरियाणा हो, झारखंड या फिर जम्मू कश्मीर हो।

उन्होंने कहा, वह निश्चित रूप से कह सकते हैं कि दिल्ली के जो चुनाव हो रहे हैं उसमें प्रवासी उत्तराखंडी, भाजपा को अपना पूर्णतया समर्थन देंगे। वहां उत्तराखंड की बहुत बड़ी आबादी निवास करती है और मतदाताओं की संख्या के हिसाब से देखा जाए तो यह लगभग 25 लाख से अधिक है। ऐसे में वहां मुख्यमंत्री धामी का जाना पार्टी के पक्ष में जबरदस्त माहौल बनाने का काम करेगा । अब उत्तराखंड में 21 जनवरी को निकाय चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री धामी, केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों पर दिल्ली प्रचार में शामिल होंगे। वहां वह जनसभा, जनसंपर्क और रोड शो आदि के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!