उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मया अयोध्या की एक आवश्यक बैठक बीआरसी भवन पर आयोजित की गई।
1 min read

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मया अयोध्या की एक आवश्यक बैठक बीआरसी भवन पर आयोजित की गई।
ब्लाक मंत्री पंकज पाण्डेय ने कहा कि बीओबी बैंक शाखा गोशाईंगंज मया, अयोध्या में जिन परिषदीय विद्यालयों का एम डी एम खाता खुला हुआ है उनको इस समय बैंक के मनमानी रवैए के चलते खासा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि बैंक कर्मचारी अधिकारी जनों का कहना है कि भुगतान की कार्रवाई एम डी एम खाते से अन्य खाते में आर टी जी एस के माध्यम से लेना होगा ।
कैश सम्भव नहीं है चूंकि जनपद से शिक्षा विभाग का लैटर प्राप्त हुआ है लाभार्थी अथवा खाता धारक को कैश ना देने बिषयक। जब कि खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रधानाध्यापक जनों को ऐसा कोई नियम वाला पत्र सर्कुलेट नहीं किया गया है। अध्यक्ष अमरनाथ वर्मा ने कहा कि प्रकरण की अव्यवहारिकता व नवीनता के चलते प्रकरण उच्च अधिकारी महोदय जनों के पटल पर ले जाकर समस्या से अवगत कराते हुए शीघ्र त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है।
कोषाध्यक्ष शमशाद अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के के पाण्डेय, संगठन मंत्री दिलीप तिवारी, आदर्श तिवारी, संघर्ष समिति अध्यक्ष कृपा शंकर वर्मा मंत्री सत्येंद्र बिक्रम पाल, संरक्षक पवन तिवारी, खुर्शीद अहमद, नागेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सहाय, आलोक यादव, राम जी गुप्ता, रामजीत गौतम , जिला प्रवक्ता ओपी यादव, जिला संगठन मंत्री शैलेन्द्र सिंह, संगीत लता मिश्रा, रूचि ,नीलम, संगीता , राजेश कुमार पाण्डेय, हैदर अली,राजेश तिवारी , अंकित पाण्डेय, निरंकार पाण्डेय, राकेश दुबे, प्रशांत ,जिलाजीत वर्मा, अरुण सोनी, संजय पाण्डेय आदि सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाए पदाधिकारी गण इस रवैए को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई।