गणतंत्र दिवस पर शानदार आयोजन
1 min read



गणतंत्र दिवस पर शानदार आयोजन
गोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना देहरादून के सदस्यों ने सोलिटेयर हाइट्स सोसायटी में गणतंत्र दिवस पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया।
गूंज उठा है देश हमारा,
तिरंगा फिर ऊंचा लहराया।
वीरों की कुर्बानी देकर
दिल में नया जोश जगाकर
संविधान की शक्ति से हमने नया उजाला फैलाया है।।
सर्वप्रथम ध्वज फहराया गया तथा राष्ट्र -गान गाया। नन्हे मुन्नों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। सुमन लता भारद्वाज प्रेसिडेंट ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।रेयांश ने सुंदर गीत प्रस्तुत किया।सुदीक्षा , वान्या, आरोही,भुविका , वैभवी, कृतिका सेठ ,यशवी ,प्रीषा सोनी, अनन्या सोनी,हिमायरा आहूजा , समृद्धि श्रीवास्तव, अंशिका सती और गौरी सती ने एकल और समूह नृत्य प्रस्तुत किए। क्लब की सदस्या अर्चना शर्मा ने मधुर गीत प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी बच्चों को क्लब की ओर से चॉकलेट प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में सभी को मिष्ठान वितरण किया गया। सभी ने कार्यक्रम का आनंद उठाया। इस अवसर सुमन लता भारद्वाज, अर्चना शर्मा, सुषमा मिश्रा, ज्योति बहल, आदि अनेक सदस्य तथा सुमन बंसल, सुमन सैनी, दीप्ति गर्ग, रंजना पांडे,मेघा गुप्ता, हेमा बिष्ट, रेखा बिष्ट, प्रकृति गुप्ता, ममता गुप्ता, प्रतिमा शुक्ला ,सोनम महाजन, श्वेता प्रभाकर, पूजा बंसल, पूजा सेठ, मोहिनी, नेहा,रीशु झा , आयुषी गौड़, प्रतिभा श्रीवास्तव आदि अनेक महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।