5 Planets show in sky today आज 5 ग्रह एक साथ आसमान में देगें दिखाई ,खगोलीय घटना को सूर्यास्त के बाद देखा जा सकेगा
1 min read5 P lanets show in sky today आज 5 ग्रह एक साथ आसमान में देगें दिखाई ,खगोलीय घटना को सूर्यास्त के बाद देखा जा सकेगा
Bureau report
आज के बाद आज सूर्यास्त के बाद आकाश में अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा जब एक साथ पांच ग्रह दिखाई देंगे यह खगोलीय घटना आज खुले आसमान में देखने को मिलेगी जिसमें मंगल शुक्र बृहस्पति बुध और यूरेनस एक साथ दिखाई देंगे।
सूर्यास्त के बाद दिखाई देगी खगोलीय घटना
खगोलीय घटना सूर्यास्त के बाद 7:30 बजे देखने को मिलेगी जिसमें मंगल बुध बृहस्पति शुक्र और यूरेनस यानी अरुण चांद के पास दिखाई देने लगेंगे खगोलीय वैज्ञानिकों के मुताबिक यह नजारा आसमान में पश्चिमी दिशा की तरफ दिखाई देगा जिसमें पांचों ग्रह एक साथ दिखाई देंगे इस धरती से आसानी से भी देखा जा सकेगा मगर पांचों ग्रह को एक साथ देखने के लिए टेलिस्कोप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
पांचो ग्रह पश्चिमी दिशा में दिखाई देंगे
जिससे सभी ग्रह स्पष्ट रुप से दिखाई दे सकते हैं नासा के वैज्ञानिक कुक का कहना है कि पांचों ग्रह आज दुनिया में कहीं से देखे जा सकते हैं बस आसमान साफ होना चाहिए पश्चिमी दिशा में सभी देखने को मिलेंगे जिसमें जूपिटर वीनस मार्स को देखना सबसे ज्यादा आसान होगा क्योंकि इन दिनों वीनस बहुत ही चमकीला दिखाई दे रहा है इसी तरह से चमकीला दिखाई दे रहा है जिसे धरती से आसानी से देखा जा सकता है।
जबकि सूर्यास्त के बाद ग्रह एक साथ दिखाई देंगे आधे घंटे के बाद मर्करी दिखाई देना बंद हो जाएंगे दूरबीन से देखा जा सकता है वैज्ञानिकों का कहना है कि ग्रह को देखने के लिए टेलिस्कोप का इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि दूरी अधिक होने की वजह से एक साथ इनको देखना संभव नहीं है ।
शाम 7:30 बजे के बाद आसानी से पांचों ग्रहों को आसमान में देखा जा सकेगा
यूरेनस चमकीला होने की वजह से नंगी आंख से कम दिखाई देता है । आपको बता दें कि सबसे पहले पांचो ग्रह एक ही एलाइनमेंट में दिखाई देंगे 7:30 बजे के पहले जुपिटर दिखाई देगा फिर मरकरी वीनस यूरेनस मार्च दिखाई देना शुरू होंगे इन्हें एक साथ देखा जा सकेगा ऐसा इसलिए होता है कि जब पांचों ग्रह सूर्य की तरफ होते हैं तब एक ही कक्षा में घूमने की वजह से कभी कभी यह पृथ्वी से एक साथ दिखाई देने लगते हैं।