सौहार्द एवं बंधुता मंच ने फ्रीज़र के लिए उठाई मांग
1 min read

सौहार्द एवं बंधुता मंच ने फ्रीज़र के लिए उठाई मांग
By अकील अहमद गाजीपुर
बहादुरगंज गाज़ीपुर۔ सौहार्द एवं बंधुता मंच बहादुरगंज ने नगर पंचायत के प्रतिष्ठित समाजसेवी और व्यापारी प्रमोद बर्नवाल की अध्यक्षता में अधिशाषी अधिकारी बहादुरगंज वीरेन्द्र राव को पत्रक सौंपकर नगर पंचायत बहादुरगंज के बन्द पड़े शव फ्रीज़र को यथा शीघ्र चालू करने की मांग की समावेशी साथी जफर अकील ने कहा कि शव फ्रीज़र के खराब होने के कारण लोगों को अपने परिजनों सामान्य अथवा दुर्घटना में होने वाली मौतों के उपरांत शवों को ज्यादा देर तक रखने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
ऐसे में जनहित में इसे अविलंब सुचारू रूप से चालू कराने की आवश्यकता है वहीं पर जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि यहां के नेता सिर्फ़ वोट मांगने आते हैं उन्हें जनता की मूलभूत सुविधाओं से कोई सरोकार नहीं है अतः फ्रीजर को जनहित में चालू कर जनता की सेवा में समर्पित करना आवश्यक है
अंत में सभी लोगों की बातें सुनने के बाद अधिशाषी अधिकारी बहादुरगंज वीरेन्द्र राव ने कहा आप सबकी मांगे उचित है और जनहित में इसे चालू करने के लिए उन्होंने मातहतों को निर्देशित करते हुए कहा कि इसे अविलंब 3,4 दिन के अंदर चालू कर जनता की सेवा में समर्पित किया जाए।
अंत में सभी लोगों ने अधिशाषी अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया वहीं पर अधिशाषी अधिकारी ने जनहित में समस्याओं संज्ञान में लाकर निदान करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सौहार्द साथी जफर अकील,जयप्रकाश गुप्ता,प्रमोद बर्नवाल,नकुल मद्धेशिया,शक्ति जायसवाल, सहदेव गुप्ता,संजू जायसवाल, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।