खुला नाला बना लोगों के लिए खतरे की घंटी आए दिन हो रही घटनाओं से लोग चिंतित
1 min read
खुला नाला बना लोगों के लिए खतरे की घंटी
आए दिन हो रही घटनाओं से लोग चिंतित
बहादुरगंज गाज़ीपुर۔ स्थानीय नगर पंचायत बहादुरगंज के बस स्टैंड के समीप स्थित पठान टोली के कब्रिस्तान के बगल से निकले हुए नाले के ऊपर ढक्कन न लगने के कारण आए दिन लोग उसमें गिर जा रहे हैं जिससे अबतक दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं और ताजा घटना एक मुसाफिर के साथ घटी जब वह अपने परिवार के साथ अपने घर जाने के लिए बहादुरगंज स्टैण्ड पर उतरकर भाड़ा दे रहा था कि तभी उसका एक मासूम बच्चा रोशन जिसकी उम्र लगभग 2 साल से भी कम थी वह नाले में जा गिरा और चिल्लाने लगा तभी आस पास के लोगों ने दौड़कर उसको नाले से बाहर निकाला और उसको नहला धुलाकर परिजनों को सौंपा।
इस घटना की बाबत जब स्थानीय लोगों से पूछा गया कि यह नाला खुला हुआ क्यों है तो लोगों ने बताया कि दर्जनों बार शिकायत करने के बावजूद अबतक इसके ऊपर पटिया नहीं लगी है वहीं पर वार्ड के सभासद मोहम्मद शोऐब से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बोर्ड की बैठक में हमने इस नाले के बारे में कई बार आवाज उठाई और बताया कि यह नाला धंस गया है जिससे साफ़ सफाई में भी दिक्कत आ रही है इसको बनवाना आवश्यक है परन्तु हर बार आश्वासन दिया कि अबकी बार टेंडर हो जायेगा और यह नाला बन जायेगा परंतु आज तक यह नहीं बना है जबकि अधिशाषी अधिकारी बहादुरगंज वीरेन्द्र राव को सूचित किया गया तो उन्होंने इसकी जांच कराकर निर्माण कार्य कराने का आश्वासन दिया। जबकि इसको लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है अब देखना दिलचस्प होगा कि इसका निर्माण कब तक होता है और कब इससे लोगों को निजात मिलती है।