आज देहरादून रेलवे स्टेशन पर AIGC के ब्रांच सेक्रेट्री मनीष पाठक व AILRSA के ब्रांच सेक्रेटरी योगेंद्र पाल के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया
1 min read
आज देहरादून रेलवे स्टेशन पर AIGC के ब्रांच सेक्रेट्री मनीष पाठक व AILRSA के ब्रांच सेक्रेटरी योगेंद्र पाल के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया
जिसमें लगभग 30 रेलवे कर्मचारी शामिल हुए जिसका रेलवे कर्मचारियों का माइलेज में 25% बढ़ोतरी न होना । व लोड स्टेबल की जिम्मेदारी स्टेशन मास्टर से कम कर, ट्रेन मैनेजर व लोको पायलट की जिम्मेदारी देने के संबंध में रेलवे बोर्ड के द्वारा जारी लेटर के विरोध में
निम्नलिखित कर्मचारी शामिल हुए नरेश गुरग ब्रांच सेक्रेटरी NRMU योगेश यादव , महेंद्र मीणा, बीएस राजपूत , नितिन शर्मा पी के गोयल जी, श्री आरडी शर्मा , मनोज सिंह, संजय यादव पंकज त्रिपाठी , श्मनोज मीणा , अनुज शर्मा आदि शामिल हुए
दिनांक 10 फरवरी को AIGC के द्वारा हैंड ब्रेक JPO में संशोधन करके हैंड ब्रेक लगाने ईवा छुड़ाने का कार्य पुनः ALP एवं TM पर डाल दिया गया जिसके खिलाफ कल ब्लैक डे मनाया जाएगा।जिसमे AILRSA ने पूर्ण समर्थन दिया है।