उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
1 min read

उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
ब्यूरो रिपोर्ट
आज भी हमारे एथलीट्स ने खेलों में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है खास तौर से एथलेटिक्स में अंकिता ध्यानी का दूसरा गोल्ड मेडल सभी लोगों को याद रहेगा।
पी सोनिया देवी और पी रोजी देवी ने कैनोइंग एंड क्याकिंग में के K2 500 मी टीम इवेंट में गोल्ड मेडल, प्रभात कुमार और हर्षवर्धन नें k2 500 मीटर में सिल्वर मेडल, रामकन्या डांगी और मीरा दास नें C2 500मीटर में ब्राउंज मेडल हासिल किया है।
कैनोइंग एंड क्याकिंग में हमारी टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है और अब तक इस इवेंट में कई गोल्ड मेडल आ चुके हैं।
व साथ ही बीच कब्बड्डी पुरुष टीम नें ब्राउंज व बीच कब्बड्डी महिला नें भी ब्राउंज मेडल हासिल किया |
और एथलेटिक्स जेवलीन थ्रो में विकाश शर्मा नें ब्राउंज जीता |
इसके अलावा मॉडर्न पेंटाथैलोंन के महिला ट्राईथैलोंन में भार्गवी रावत नें ब्राउंज व मॉडर्न पेंटाथैलोंन के टीम ट्राईथैलोंन में भार्गवी रावत, कोमल चौहान और ममता खाती की तिगड़ी नें सिल्वर मेडल हासिल किया है I
Queen Barkha Ahuja receives Bharatiya Amrit Mahotsav Sperano award
इस बडी उपलब्धि के लिए इन खिलाड़ियों और कोचिंग में सपोर्टिंग स्टाफ को हार्दिक बधाई और भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं।
इस आयोजन को चार चांद लगाने में सबसे बड़ा योगदान हमारे खिलाड़ियों का है। खिलाड़ियों ने उत्तराखंड को पहली बार टॉप 10 में पहुंचाया है।अभी हम छठे सातवें स्थान पर हैं, मुझे उम्मीद है की अंतिम दिन तक हमारी परफॉर्मेंस पदक तालिका में और बेहतर होगी।बहरहाल इतना कहा जा सकता है कि हमारे खिलाड़ियों ने इन खेलों में इतिहास रच दिया है ।
रेखा आर्या, खेल मंत्री, उत्तराखंड सरकार
