धूमधाम के साथ मनाई गई रविदास जयंती
1 min read

धूमधाम के साथ मनाई गई रविदास जयंती
By अकील अहमद गाजी
बहादुरगंज गाज़ीपुर۔ संत शिरोमणि रविदास की जयंती कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाई गई।
जिसमें कस्बे के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें वार्ड नम्बर 4 हरिजन बस्ती तथा नगर के पट्टीगढ़ में संत रविदास की झांकी निकाली गई लेकर सैकड़ो संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे ने झांकी को लेकर भ्रमण करते हुए व बीच-बीच में रुक कर डीजे की धुन पर थिरकते हुए बाई पास रोड होते हुए पुरानीगंज, डकीनगंज,छावनी,पठान टोली, नगर पंचायत, सदर बाजार, गन फैक्ट्री, नई सब्जी मंडी, सदर बाजार, दक्खिन टोला, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, बस स्टैंड होते हुए गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज के बगल में स्थित अंबेडकर पार्क में जाकर संपन्न हुआ।
जिसमें वक्ताओं ने रविदास के जीवन और कृत्यों पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शों पर चलने पर बल दिया। जिसमें संतोष कुमार ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है जिससे हम काफी कुछ सीख सकते वहीं पर समावेशी साथी जफर अकील ने कहा कि आज सभी समुदाय के लोग अपने महापुरुषों की जयंतियां और त्योहार तो बड़े शौक से मनाते हैं
परंतु उनके आदर्शों और मूल्यों पर चलना नहीं चाहते हैं और सभी लोग असल मकसद से हटकर सेलिब्रेशन की ओर अग्रसर हो गए हैं संत शिरोमणि रविदास के मूल्यों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।वहीं पर आस पास के क्षेत्रों सिउरा, सलामतपुर, देवली, फरीदनपुर, सातनपुर, सनेहुआ, रामगढ़, पुरानीगंज आदि स्थानों पर रविदास जयंती हर्षोल्लास उल्लास के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर लोचन मिस्त्री, घनश्याम कुमार, संतोष कुमार, जफर अकील, राजेश कुशवाहा, गुड्डू ,योगेंद्र, जितेंद्र, मनोज कुमार इत्यादि के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।