उपमुख्यमंत्री का आदेश बेअसर ,8 माह बीतने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
1 min read

उपमुख्यमंत्री का आदेश बेअसर ,8 माह बीतने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
ब्यूरो रिपोर्ट
मामला विकास खंड कुदरहा के सीएचसी पीएचसी की जांच का है जिसको लेकर भाजपा नेता रवि कुमार पाण्डेय ने पिछले साल जून लिखित रूप से अवगत कराया था जिस पर उनके द्वारा सीएमओ कार्यालय को मामले की जांच कर 2 दिन के अंदर आख्या प्रस्तुत करने को कहा गया था लेकिन आठ महीने होने को है अभी तक कोई कार्य वाही नहीं हुई,
जिसको लेकर जब उन्होंने कार्यालय पर संपर्क किया तो वहां मौजूद बाबू ने बताया कि इसकी जांच अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ए के गुप्ता जो कि विकास खंड कुदरहा के नोडल अधिकारी है उनको दिया गया है और जब इस मामले में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ए के गुप्ता से मुलाकात हुई तो उन्होंने कहा कि मुझे कोई भी लेटर जांच करने को नहीं मिला है ,
जबकि उन्हीं के बाबू द्वारा पत्रांक दिया गया जिसमें 29 जुलाई 2024 को ही इनको जांच के लिए और 2 दिन में आख्या प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था लेकिन उनका कहना है कि उन्हें जांच के लिए कोई लेटर नहीं मिला है।