महिला दिवस के अवसर पर महिला सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित
1 min read

महिला दिवस के अवसर पर महिला सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित
महिलाएं नित्य नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं*अशोक कुमार दास
आधी आबादी ने अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा*जफर
बहादुरगंज गाज़ीपुर۔ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर पंचायत बहादुरगंज में गोष्ठी का आयोजन अशोक कुमार दास की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं को उनकी हकदारी, शिक्षा, समानता स्वतंत्रता और महिला सशक्तिकरण और उनके योगदान तथा उपाधियों पर चर्चा कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला दिवस के आयोजन और उद्देश्यों पर चर्चा कर बारी बारी से सबको सम्मानित कर किया गया।
सर्वप्रथम मीटिंग को सम्बोधित करते हुए समावेशी साथी जफर अकील ने कहा कि आज महिला दिवस के अवसर पर हम उन सभी महिलाओं को नमन करते हुए उन्हें खिराजे अकीदत पेश करते हैं और उनकी कुर्बानियों की बदौलत ही आज महिलाओं को यह आजादी मिली है कि हम सब स्वेच्छा से हर काम कर सकते हैं आज हम सबकी सफलताओं के पीछे महिलाओं का ही हाथ है जिन्होंने समाज के अन्दर अपनी लगन और मेहनत के बल पर समाज में खुद को स्थापित किया है और जिंदगी के हर एक मोड़ पर पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाने का कार्य किया है और आज के परिवेश में महिला किसी से कम नहीं है बस उन्हें जरूरत है सही मार्गदर्शन की महिलाओं के अंदर शिक्षा का प्रचार प्रसार करके इसे और आगे बढ़ाया जा सकता है जीवन के हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाना है और हम सबको अपने हक और अधिकारों को प्राप्त करने के लिए संविधान को जानना मानना और जीना के सिद्धांत पर अमल हुए कहा इसे अपनाने की आवश्यकता है वहीं पर अशोक कुमार दास ने कहा कि हम सर्व प्रथम अपने सभी कर्मचारियों की तरफ से आपका दिल की गहराइयों से स्वागत वंदन और अभिनंदन करते हैं कि आपने ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम सबको जोड़कर गर्वान्वित करने का अवसर प्रदान किया है आज पूरी दुनिया में महिला दिवस आयोजित कर महिलाओं ने अपनी उपलब्धियों और सफलताओं का जश्न मनाकर समाज के अंदर अपनी ताकत और प्रतिभा का एहसास कराया है और आज महिलाओं को उनका हक और अधिकार मिलना प्रारंभ हो गया है।
इस अवसर पर इफ्तेखार उर्फ़ पल्लू अंसारी, रीना देवी, तसव्वुर अली, कुलसुम,शमीम अहमद, रसीदून, वसीम अहमद, फातिमा,नेयाज अहमद, इशरत, राजेश, शाहजहां, अशफाक, नज़बुन्नेशा, महबूब, मासूम, राजा, महमूद,अंसार, अरमान, सेराज, राजेश के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।