सद्भाव पूर्ण वातावरण में मनाएं त्यौहार सी ओ
1 min read

सद्भाव पूर्ण वातावरण में मनाएं त्यौहार सी ओ
त्यौहार के अवसर पर साफ सफाई और बिजली की निर्बाध आपूर्ति हो*एस डी एम
ब्यूरो
होली में हुड़दंग करने वालों पर होगी कड़ी करवाई एस ओ
बहादुरगंज-गाजीपुर-आगामी पर्व होली, नवरात्रि, रमजान, एवं ईद उल फितर का त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए पीस कमेटी बहादुरगंज की बैठक पुलिस चौकी बहादुरगंज के सभागार मे उपजिलाधिकारी संजय यादव की अध्यक्षता एवं क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद अनिल चंद तिवारी तथा कोतवाल कासिमाबाद महेन्द्र सिंह उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
बैठक के प्रारम्भ में क्षेत्राधिकारी अनिल चंद तिवारी ने नगर के समस्त मोहल्लों से आये पीस कमेटी के सदस्यों से रमज़ान और होली के त्यौहार से संबंधित जानकारी सभी लोगों से प्राप्त की। और होली के जुलूस तथा बारात एवं जुमा की नमाज के के समय संबंधित जाहरी प्राप्त की तथा जुमा की नमाज और होली के जुलूस के बीच अंतराल करने की अपील की जिसे दोनों समुदाय के लोगों ने सहर्ष स्वीकार किया।
क्षेत्राधिकारी ने सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल स्थानीय प्रशासन को अवगत कराएं।
उन्होंने समस्त पीस कमेटी के सदस्यों द्वारा अपने मोहल्ले के अन्तर्गत शान्ति पूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली, नवरात्रि रमजान एवं ईद उल फितर त्यौहार मनाये जाने की अपील की। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा बताया गया कि इस नगर में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही है फिर भी त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने में हम सभी लोग अपने स्तर से किसी भी समस्या को आने नही देगें।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी संजय यादव ने बैठक में उपस्थित पीस कमेटी के सदस्यों को निर्देश दिया कि होली, नवरात्री, ईद उल फितर एवं रमजान का त्यौहार शान्तिपूर्ण/सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के लिए अपने स्तर से समस्त तैयारियां पूर्ण रखेंगे। कोई भी समस्या किसी भी दशा में उत्पन्न नही होना चाहिए।
उपजिलाधिकारी ने नगर पंचायत बहादुरगंज के अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्योहार के अवसर पर नगर में साफ सफाई की व्यवस्था के लिए जितने सफाई कर्मचारी हैं उन्हे लगाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। उन्होने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि आने- जाने वाले रास्ते पर ढीले व जर्जर तार को समय से सही करा लिया जाय। वहीं पर कोतवाल कासिमाबाद महेन्द्र सिंह ने पीस कमेटी के सदस्यों एवं नगर वासियों को होली, नवरात्री व ईद उल फितर की शुभकामनाएं देते हुए शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ त्यौहारो मनाये जाने की अपील की।
इस अवसर पर एस डी एम कासिमाबाद संजय यादव, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद अनिल चंद तिवारी,कोतवाल कासिमाबाद महेन्द्र सिंह, संतोष जायसवाल,मौलवी हफीजुर्रहमान, दिनेश राय, जफर अकील ,अरविन्द प्रजापति, मुस्तफा खान, नुरुल्लाह अंसारी, रामायण गुप्ता, नौशाद अयान, सत्यप्रकाश बर्नवाल,संजू जायसवाल, मोहम्मद आरिफ, सईदुल हक़, आशीष मद्धेशिया, हरि प्रकाश, नन्हे खान, मोहम्मद उमर के अलावा नगर सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे।