Premchand resign प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थकों का बड़ा ऐलान, राजधानी में होगा आंदोलन
1 min read

प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थकों का बड़ा ऐलान, राजधानी में होगा आंदोलन
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की इस्तीफा देने के बाद उनके समर्थकों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थक उनके आवास पर पहुंचे और आक्रोश जताया उत्तराखंड मैदानी संघ के अध्यक्ष लालचंद गुर्जर का कहना है कि जिस तरह से कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस्तीफा दिया है उनके साथ नाइंसाफी हुई है उनका कहना है कि सरकार को उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया जाना चाहिए।
अगर इस्तीफा मंजूर किया जाता है तो 17 मार्च को उत्तराखंड मैदानी संघ राजधानी देहरादून में आंदोलन करेगा और बाजार को बंद कर आएगा
उनका कहना है कि जिस तरह से पर्वतीय क्षेत्र मैदानी क्षेत्र की बात की जा रही है यह उत्तराखंड के विकास के हित में नहीं है उनका कहना है कि उत्तराखंड राज्य को सरकार 2025 में एक श्रेष्ठ राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है मगर जिस तरह से यहां पहाड़ और मैदान की बात कही जा रही है ऐसे में एक बात तो साफ है कि यह उत्तराखंड के हित में नहीं है उनका कहना है कि यह मुद्दा नहीं होना चाहिए।
आपको बता दे कि भारी संख्या में उनके समर्थक कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के सरकारी आवास पर पहुंचे जहां उन्होंने उनके इस्तीफा देने पर आक्रोश जताया और नारेबाजी की उत्तराखंड मैदानी संघ के अध्यक्ष लालचंद गुर्जर का कहना है कि अगर प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा को मंजूर किया जाता है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा
राजधानी देहरादून को बंद करने का ऐलान किया है चक्का जाम करने का भी ऐलान किया है जिसमें उन्होंने कई संगठनों को भी शामिल करने की बात कही है फिलहाल जिस तरह से प्रदेश में सियासत गरमा रही है ऐसे में देखना होगा कि आखिर में सियासी तौर पर चल रहा भूचाल कब और कैसे शांत होता है