बहुउद्देशीय विधिक जगरूकता साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
1 min read

बहुउद्देशीय विधिक जगरूकता साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
सोहन सिंह चमोली
भारतीय संविधान में यह अपेक्षा की गई है कि प्रत्येक नागरिक को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय प्राप्त हो. समाज के कमजोर वंचित वर्गों के लिए निष्पक्ष और सार्थक न्याय सुनिश्चित करने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण, चमोली द्वारा मेला मैदान मैहलचौरी तहसील गैंरसैण में वृहद बहुदेशीय विधिक जागरूकता/साक्षरता शिविर आयोजित हुआ.
शिविर को संबोधित करते हुए सिविल जज सीनियर डिवीजन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पुनीत कुमार ने कहा कि कानूनी तौर पर समाज के कमजोर और बहिष्कृत समूहों को प्रभावी कानूनी प्रतिनिधित्व करना, कानूनी साक्षरता शिविरों के माध्यम से हकदार लाभार्थियों के बीच की खाई को कम करने के उद्देश्य से विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आर्थिक, सामाजिक और शारीरिक मानसिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जा सकता है जिसके लिए विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 में प्रावधान सुनिश्चित किए गए हैं. उन्होंने विभागों द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं से सीधे जुड़ाव के लिए शिविर लगाए गए स्टालों के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की . इस अवसर पर अंकित राज उप जिलाधिकारी गैरसैंण ने कहा कि विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से बहुउद्देशीय जागरूकता/साक्षरता शिविर के आयोजन से समाज का जरुरतमंद लोगों को लाभ प्राप्त होगा उन्होंने कहा कि योजनाओं जुडाव के लिए राजस्व विभाग द्वारा आवश्यक प्रमाण पत्र स्टाल के माध्यम से वितरित हो रहे हैं।
इस अवसर पर हिमाद के सचिव एवं अधिकार मित्र उमा शंकर बिष्ट ने कहा कि सुलभ न्याय, सबके लिए न्याय की अवधारणा को क्रियान्वित करने के लिए बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाता है जिससे आम जन मानस को लाभ प्राप्त होता है.
इस अवसर पर बार संघ गोपेश्वर के अध्यक्ष भरत सिंह रावत ने कहा कि कानून अपने में जटिल और व्यापक है लेकिन विभिन्न कानूनों की आधारभूत जानकारी होना आम जन को नितान्त आवश्यक है उन्होंने घरेलु हिंसा अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी. शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा 06 दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 02 महालक्ष्मी किट, स्वास्थ्य विभाग द्वारा ओ.पी.डी./पंजीकरण 162, दिव्यांग प्रमाण पत्र 10, आयुष्मान कार्ड 03, ग्राम्या विकास विभाग द्वारा परिवार रजिस्टर नकल 24, समान नागरिक संहिता के तहत 04 विवाह पंजीकरण, वृद्धा अवस्था पेंशन 05, विधवा पेंशन आवेदन 03, जन्म-मृत्यु पंजीकरण 04, बी.पी.एल. प्रमाण पत्र 14, श्रम कार्ड बनाने हेतु कार्य दिवस प्रमाण पत्र, पशुपालन विभाग द्वारा 25 लाभार्थियों को ओषधि वितरण, खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा 21 लाभार्थियों की शिकायतों का निस्तारण, कृषि विभाग द्वारा 07 कृषि उपकरण एवं बीज़ वितरण, उद्यान विभाग द्वारा 10 काश्तकारो को फल एवं सब्जियों के उन्नत प्रजाति के बीजों का वितरण, हिमाद समिति द्वारा स्थानीय कृषि उत्पादों का प्रदर्शन एवं वितरण किया गया।
इस अवसर पर पुनीत कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चमोली के साथ-साथ हिम्मत गिरी सहायक खंड विकास अधिकारी गैंरसैण, कुँवर सिंह बिष्ट पेनल अधिवक्ता, आशीष कुमार उद्यान पर्यवेक्षक एवं महिला मंगल दल रोहिङा, महिला मंगल रायकोट, महिला मंगल धारगढ, महिला मंगल नैणी, महिला मंगल मेखोली, महिला मंगल लखेणी व मदकोट, राधा बिष्ट अधिकार मित्र आदि मौजूद रहे।